63211 पार्थिव शिवलिंग बने सिर्फ 2 दिन अंतर्गत, सीएम साय के गृहग्राम में श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर हुआ ऐतिहासिक आयोजन
अब कल होगा होगा भव्य आयोजन संपन्न
1 लाख 108 पार्थिव महाशिवलिंग बनाने की दिशा में बढ़ा ऐतिहासिक कदम
जशपुर(दिपेश रोहिला) । हर वर्ष सावन मास का महत्व हिन्दू धर्मावलंबियों के लिए अतिमहत्वपूर्ण होता है, इसी को लेकर जशपुर जिला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृहग्राम (बगिया स्थित श्री फलेश्वरनाथ महादेव मंदिर) में श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित 100108 पार्थिव महाशिवलिंग निर्माण पूजन कार्यक्रम अब ऐतिहासिक रूप ले चुका है। पूर्व के 2 दिनों में श्रद्धालुओं की आस्था,श्रद्धा और सेवाभाव की भावना से अब तक 63हजार211 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पूर्ण हो गया है।
इस विशेष पूजन के कार्यक्रम का संपन्न दिवस गुरुवार 24 जुलाई 2025 को होगा। समापन अवसर तक 1लाख108 पार्थिव शिवलिंग निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसे श्रद्धालुजन मिलकर पूर्ण करने में जुटे हैं।
: यहां पूजन कार्य पर जुटी मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय–
इस महापर्व में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय लगातार अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमा प्रदान कर रही हैं। उन्होंने विधि-विधान पूर्वक और वैदिक रीति से पूजा-अर्चना संपन्न कराते हुए श्रद्धालुओं को प्रेरित किया। उनका संयम, श्रद्धा और संकल्प इस आयोजन को एक विशेष स्वरूप प्रदान कर रहा है।
महादेव(शिव) महापुराण के कथा का दिव्य वाचन–
कार्यक्रम के साथ-साथ श्रद्धालुओं के आध्यात्मिक उत्थान के लिए प्रसिद्ध कथा वाचिका किशोरी राजकुमारी तिवारी शास्त्री द्वारा शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा में भगवान शिव की महिमा, भक्ति मार्ग का महत्व और शिवलिंग पूजन की विशेषता का सारगर्भित वर्णन श्रद्धालुओं स यहां बैठे हुए