सावन का माह और बात है पानी की : कुदरत ने बेजुबानों पर ढाया ऐसा कहर: इतने बेजुबान की हुई मौत, अब इंसान ने खुद बचाई अपनी जान, नगर में लगातार बारिश से हाल बेहाल

सावन का माह और बात है पानी की : कुदरत ने बेजुबानों पर ढाया ऐसा कहर: इतने बेजुबान की हुई मौत, अब इंसान ने खुद बचाई अपनी जान, नगर में लगातार बारिश से हाल बेहाल

Dipesh rohila
By -
0
भगवान से मिलने के लिए सोच रहे भोले भक्त 


पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । बागबहार थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की शाम में कुदरत ने अपना कहर ढाया है, मिली जानकारी मुताबिक बागबहार के चिकनीपानी में एक किसान अपनी 9 बकरियों को लेकर खेत की ओर गया था, जहां वज्रपात होने पर एकाएक 9 बकरिया झुलस गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार बिरनीटोला निवासी अरविंद भगत ने 9 बकरियां लेकर गई हुई थी, उन्होंने बिजली के तड़कने पर जैसे तैसे कर दूर भागकर अपनी जान बचा ली। 


लगातार 19 घंटे से पत्थलगांव में हो रही बारिश से जन जीवन हुआ अस्त–व्यस्त–

आपको बताते चलें कि गुरुवार/बुधवार की दरम्यानी रात 2:20 बजे से यहां लगातार झमाझम बारिश चल रही जोकि थकने का नाम नहीं ले रही है, सड़कों पर बारिश के पानी कई जगहों में घरों पर घुसने को आतुर है, ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपने घरों से निकलने को कतरा रहे है। वहीं तालाब,नाले,नदी,पोखर स्पीड से भर रहे है एवं उफान पर हैं, लोग अपना रास्ता आर पार करने के लिए बड़ी मशक्कत कर रहे।

पत्थलगांव नगर में सड़कों के किनारे खचाखच मिट्टी बह रही है जिससे यहां कीचड़ बन रहे, लोग फूंक फूंककर कदम रख रहे इसके बावजूद कोई भी हल निकालने में संबंधित विभाग असफल है, ना ही यहां बारिश के जल की निकासी की व्यवस्था है ना ही यहां कोई नाली, नगर की कुछ नालियां जमीन में ही समा चुकी है। नगर के ह्रदयस्थल (इंदिरा गांधी चौक) समीप इतने गड्ढे बन चुके है कि कई वाहन के मालिकों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है, वहीं यहां पूर्व में भी कई दुर्घटनाए घटित हो चुकी है, मगर सड़कों की स्थिति जस की तस नजर आ रही है। 

किलकिलेश्वर धाम जाने के लिए सोच में पड़े कांवरिए:  


इसी क्रम में आपको बताएं कि अब पत्थलगांव और किलकिला मार्ग के बीच सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे निर्मित हो गए है, यहां ना तो सड़कों का कायाकल्प हो रहा है ना ही गड्ढे भरे जा रहे है। कांवरिए नग्न पैर से जाकर भोलेनाथ को जल चढ़ाते है लेकिन अब कावरियों की संख्या भी कम नजर आने लगी है, जिसका कारण यहां की सड़क है।

जानकारी:– 


आने वाले 12 घंटों में जिला बलरामपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, नारायणपुर, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग सूचनार्थ। 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)