तेज रफ्तार कार की टक्कर से नेशनल हाईवे–43 में टला एक बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक...पढ़ें पूरी खबर

तेज रफ्तार कार की टक्कर से नेशनल हाईवे–43 में टला एक बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे बाइक सवार युवक...पढ़ें पूरी खबर

Dipesh rohila
By -
0
नगर की ट्रैफिक लाइट बनी सो–पीस 

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । एनएच–43 में पालीडीह चौक समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक करीब 100 से 200 मीटर तक कार में फंसकर घिसटती चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बाइक सवार यदि उछलकर दूर न गिरे होते तो अपनी जान से हाथ धो बैठते।
मिली जानकारी के मुताबिक, पालीडीह निवासी दिनेश यादव पिता विष्णु राम और ओम प्रकाश सिदार सब्जी लेकर अपनी होंडा शाइन से घर लौट रहे थे। तभी किया कंपनी की सेल्टोस कार (क्रमांक CG14MS9700), जिसे पत्थलगांव का एक नाबालिग चालक तेज रफ्तार में चला रहा था, जिसने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे, जबकि बाइक कार में फंसकर घिसटती चली गई। इस दुर्घटना में एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। दोनों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कार चालक नाबालिग था, जिसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल मामला आपसी सहमति की ओर बढ़ता दिख रहा है, हालांकि यह देखना होगा कि यह समझौते में सिमटता है या पुलिसिया कार्रवाई तक पहुंचता है।

नगर में ट्रैफिक लाइट की वजह से लोग यातायात नियमों का नहीं कर रहे है पालन, अत्र–तत्र होकर जा रहे वाहन :

आए दिन पत्थलगांव शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार कार, ट्रक, ट्रैक्टर और दोपहिया वाहन अंधाधुंध दौड़ते नजर आते हैं। शहर के हृदयस्थल पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल भी पिछले कई सालों से ठीक ढंग से संचालित नहीं हो रहा है, जहां लोगों को केवल पीली बत्ती के भरोसे ही आवागमन करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। प्रशासन को चाहिए कि इस पर तत्काल ध्यान देकर सख्त कार्रवाई करे, जिससे शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)