जशपुर/बगीचा(दिपेश रोहिला) । त्यौहारों के बीच दुर्घटनाओं की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले बगीचा थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है। गणेश विसर्जन कर वापस लौट रहे ग्रामीणों के समूह पर तेज रफ्तार बोलेरो वाहन चढ़ गया, जिससे करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम जुरुडांड में हुई, जहां 7 दिवसीय गणेश उत्सव के समापन पर ग्रामीण विसर्जन के बाद लौट रहे थे। इसी दौरान हाइवे से गुजर रही एक बोलेरो वाहन भीड़ में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।
घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो चालक की जमकर धुनाई कर दी, जबकि वाहन में सवार यात्री मौके से फरार हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए बगीचा अस्पताल भेजने की व्यवस्था की जा रही है। इस दर्दनाक घटना से पूरा क्षेत्र आश्चर्यचकित है।
प्रशासन और जनभागीदारी दोनों जरूरी–
इस वर्ष गणेश विसर्जन को लेकर प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था बनाए रखना आवश्यक है। साथ ही, विसर्जन जुलूसों एवं कार्यक्रमों में निर्धारित नियमों का पालन कराने के लिए सभी गणेशोत्सव समितियों को स्पष्ट निर्देश और जागरूकता दिया जाना भी जरूरी है।
विसर्जन के दौरान भीड़-भाड़ की स्थिति में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या हादसे से बचने के लिए यातायात नियंत्रण, पुलिस बल की मौजूदगी और एंबुलेंस की व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण होगी। साथ ही, परिजनों से भी अपील है कि वे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें और भीड़ में उन्हें अकेला न छोड़ें। छोटे-बड़े सभी श्रद्धालुओं को संयम और सतर्कता के साथ पर्व का आनंद लेना चाहिए ताकि धार्मिक उत्सव खुशियों के साथ सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।









.jpg)