पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शनिवार को शासकीय हाई स्कूल ग्राम खारढोढ़ी में 31 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा, शाला समिति अध्यक्ष राजेन्द्र बेहरा, मंडल उपाध्यक्ष कौशल धुर्वे, सरपंच दुबराज धुर्वे, नरेश सिदार, ग्रामीण मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष अरुण यादव, पंच जयसिंह धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य जीवन लाल बाज ने की। मंच संचालन व्याख्याता नंदकिशोर डनसेना ने किया तथा विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।









