लगातार 2 दिनों तक आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बिहान महिला स्व-सहायता समूह पत्थलगांव एवं फरसाबहार की महिलाएँ हुई शामिल

लगातार 2 दिनों तक आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम में बिहान महिला स्व-सहायता समूह पत्थलगांव एवं फरसाबहार की महिलाएँ हुई शामिल

Dipesh rohila
By -
0
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जशपुर पुलिस की सायबर जागरूकता टीम द्वारा 18सितंबर2025 एवं 19सितंबर2025 को महिला सेल जशपुर परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया, उक्त कार्यक्रम में ”बिहान“ महिला स्वसहायता समूह पत्थलगांव एवं फरसाबहार के लीडर उपस्थित हुये। उपस्थित महिलाओं को सोशल मीडिया का उपयोग करने, आनलाईन फ्राॅड के साथ-साथ महिला/बालिका जागरूकता संबंधी विषयों पर कार्यक्रम आयोजित कर विस्तृत जानकारी दिया गया। डीएसपी श्रीमती मंजूलता बाज द्वारा उपस्थित महिलाओं को बताया कि आज के डिजीटल युग में लोग जितना आनलाईन हो रहे हैं, उतना ही अधिक सायबर ठग एक्टिव हो गये है, ऐसे में हर व्यक्ति को जागरूक एवं सतर्क रहना अत्यंत आवष्यक है। धोखा देने वाला अक्सर अपने आपको पुलिस अधिकारी, बैंक अफसर, तकनीकी सहायक या किसी विष्वसनीय संस्था का प्रतिनिधि बताकर परिचय देता है, फिर वह जानकारी हासिल कर वित्तीय ठगी करता है।
बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा पर जोर :

डीएसपी श्रीमती मंजूलता बाज ने बताया कि बालिका शिक्षा केवल व्यक्तिगत लाभ नहीं है, बल्कि पूरे परिवार और समाज के विकास की कुंजी है। शिक्षित बालिका परिवार में स्वास्थ्य, सुरक्षा और आर्थिक फैसलों में बेहतर योगदान देती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जहां बालिका शिक्षा पर ध्यान दिया जाता है, वहां परिवार भी शिक्षित और जागरूक बनता है, और समाज में अपराध तथा असुरक्षा की घटनाओं में कमी आती है। महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित रहन-सहन, ऑनलाइन सतर्कता और शारीरिक व मानसिक सुरक्षा के उपाय बताए गए। किसी भी खतरे की स्थिति में नोनी रक्षा रथ हेल्पलाइन 9479128400 पर तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई।
ट्रैफिक सुरक्षा :

महिलाओं को सड़क पर नियमों का पालन दोपहिया वाहन चलाते एवं बैठने के दौरान हेलमेट पहनने और सुरक्षित गति से वाहन चलाने के महत्व को समझाया गया। बताया गया कि अवैध ओवरटेकिंग, तेज गति और मोबाइल पर बात करना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण हैं इस संबंध में विस्तार से बताया गया एवं परिवार/ग्राम के सदस्यों को जागरूक देने हेतु कहा गया।

नशे के दुष्प्रभाव :

शराब, तम्बाकू और अन्य नषा से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि नशा परिवार और शिक्षा को प्रभावित करता है। युवाओं और महिलाओं को “ना कहने की हिम्मत” रखने और दूसरों को भी प्रेरित करने की सलाह दी गई।
साइबर फ्राड और डिजिटल सुरक्षा :

डीएसपी श्रीमती बाज ने साइबर ठगी के मामलों और डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि साइबर ठग अक्सर खुद को बैंक अधिकारी, पुलिस या सरकारी एजेंसी बताकर निजी जानकारी या पासवर्ड मांगते हैं, उसके बाद दुरूपयोग करना शुरू कर देते हैं, इन सब से सुरक्षित रहने के उपाय बताये गये। महिलाओं को यह समझाया गया कि किसी भी संदेश, लिंक पर निजी जानकारी साझा न करें और संदेह होने पर तुरंत सायबर हेल्पलाइन 1930 या पुलिस से संपर्क करें।

–पत्थलगांव एवं फरसाबहार की महिला लीडर को जागरूक कर उन्हें अपने ग्राम में जाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु कहा गया है, जशपुर पुलिस महिला सुरक्षा हेतु तत्पर है, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे तत्काल शिकायत करें–(एसएसपी, शशि मोहन सिंह, जशपुर)







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)