जशपुर(दिपेश रोहिला) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक चलेगा। इस दौरान जिले के 20 मंडलों में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
पत्थलगांव में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ प्रथम दिवस रक्तदान शिविर से किया जाएगा। यह रक्तदान शिविर कल सुबह 10 बजे से जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आयोजित होगा। इसमें बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों और संगठनों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।








.jpg)