पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । छत्तीसगढ़ समग्र शिक्षक फेडरेशन के पत्थलगांव विकासखंड इकाई मे सर्वसम्मति से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर शिक्षकों की सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से संतोष जाटवर को निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर की गई। जिसके पश्चात संगठन की मजबूती और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि संगठन हमेशा से शिक्षकों की आवाज को बुलंद करता आया है और आने वाले समय में भी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभाएगा। इसी बीच जब अध्यक्ष पद हेतु नामांकन का विषय आया तो सर्वसम्मति से संतोष जाटवर के नाम पर सहमति बनी। किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन प्रस्तुत नहीं किया, जिससे उन्हें निर्विरोध ब्लॉक अध्यक्ष घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोष जाटवर ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी केवल पद नहीं, बल्कि सेवा का अवसर है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि शिक्षक हितों की रक्षा और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है और वे सबके सहयोग से इसे नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।उन्होंने कहा कि संगठन तभी सशक्त होता है जब उसमें एकजुटता और पारदर्शिता बनी रहे। शिक्षकों की हर छोटी–बड़ी समस्या को शासन–प्रशासन तक पहुंचाना ही प्रमुख उद्देश्य है।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों ने भी नई जिम्मेदारी संभालने वाले अध्यक्ष का हौसला बढ़ाया और संगठन को नई दिशा देने की उम्मीद जताई। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने सामूहिक रूप से संगठन की एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया। मौके पर सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे, जिन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट से नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया।









