पत्थलगांव (दिपेश रोहिला) । छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडी प्रांगण स्थित पांडाल में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पिछले तीन दिनों से विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कल बुधवार को हवन-पूजन संपन्न होने के पश्चात आज प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं ने नगर के तीनों प्रमुख मार्गों में विसर्जन रैली निकाली।
रैली के दौरान आर्केस्ट्रा की मधुर धुन पर कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर बाबा विश्वकर्मा के भक्त श्रद्धा और उल्लास के साथ झूमते नजर आए। प्रतिमा विसर्जन किलकिलेश्वर धाम में किया जाएगा। वहीं विसर्जन रैली को देखते हुए नगर में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही।








.jpg)