पत्थलगांव में धूमधाम से निकली विघ्नहर्ता की विसर्जन रैली, लोगों की आँखें हुई नम

पत्थलगांव में धूमधाम से निकली विघ्नहर्ता की विसर्जन रैली, लोगों की आँखें हुई नम

Dipesh rohila
By -
0
डीजे की धुन में जमकर थिरकते नजर आए श्रद्धालुगण, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था रही सुदृढ़
(विघ्न विनाशक गणेश उत्सव समिति, मंडी) 
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अनेकों समितियों द्वारा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं बड़े ही भक्तिभाव और उत्साह के साथ विराजमान की गई थीं। इनमें मंडी प्रांगण स्थित विघ्न विनाशक गणेश उत्सव समिति, कश्मीरी गली स्थित यंग स्टार गणेश उत्सव समिति, पुरानी बस्ती स्थित सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति, बिलाईटांगर स्थित गणेश उत्सव समिति, हिंद कॉलोनी गणेश उत्सव समिति सहित अन्य समितियां प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
शनिवार को नगर में भव्य विसर्जन रैली निकाली गई। इस दौरान कर्मा पार्टी व डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरकते दिखाई दिए। पूरे शहर का माहौल गणेश भक्ति से सराबोर रहा। विशेष रूप से समिति के सदस्यों ने एक जैसे वेशभूषा धारण कर रैली में भाग लिया, जो आकर्षण का केंद्र रहा। 



(यंग स्टार गणेश उत्सव समिति)
इस वर्ष नगर में प्रतिमाओं की साज-सज्जा बड़े ही आकर्षक ढंग से की गई थी, जिसे देखने प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे। अंतिम दिवस पर जब विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की विदाई रैली निकाली गई तो लोगों की आंखें नम हो गईं। पूरे मार्ग में “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना” के जयकारे गूंजते रहे।
रैली के दौरान यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी हुई थी।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)