गांव में चल रहे कच्ची शराब निर्माण पर लगा शिकंजा, विदेशी बंजारा और ललिता बंजारा के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
पत्थलगांव (दिपेश रोहिला)। आज दिनांक 6 अक्टूबर 2025 को चौकी कोतबा पुलिस और आबकारी वृत पत्थलगांव की टीम ने संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर शराब कोचियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन किया। अभियान के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कोतबा निवासी आरोपी विदेशी बंजारा और आरोपिया ललिता बंजारा के घर पर रेड (छापा) मारा।
छापेमारी के दौरान आरोपी विदेशी बंजारा (उम्र 40 वर्ष) के घर से 200 किलो महुआ पास तथा आरोपिया ललिता बंजारा (उम्र 35 वर्ष) के घर से 150 किलो महुआ पास, जो कच्ची महुआ शराब बनाने के लिए रखा गया था उसे बरामद किया गया। इस प्रकार टीम ने कुल 350 किलो महुआ पास को जप्त कर नष्टीकरण की कार्रवाई की।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इस संयुक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी कोतबा उप निरीक्षक बृजेश यादव, आबकारी उप निरीक्षक वाई. के. शुक्ला एवं उनकी टीम, साथ ही चौकी कोतबा से सहायक उप निरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक अजय खेस और आरक्षक बूटा सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जशपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग का संयुक्त अभियान आगे भी इसी प्रकार अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसना जारी रहेगा।










