जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी : 11 गौवंशों की तस्करी नाकाम, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिकअप वाहन जब्त..पढ़ें पूरी खबर..

जशपुर पुलिस का ‘ऑपरेशन शंखनाद’ जारी : 11 गौवंशों की तस्करी नाकाम, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 पिकअप वाहन जब्त..पढ़ें पूरी खबर..

Dipesh rohila
By -
0
SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में लगातार सख्त कार्रवाई, गौ तस्करों में मचा हड़कंप–सिटी कोतवाली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में भय का माहौल
जशपुर(दिपेश रोहिला) । जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पूरे जशपुर जिले में  गौ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीते एक ही दिन में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में कुल 11 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है, साथ ही 4 आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 पिकअप वाहन जप्त किए हैं। यह कार्रवाई थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्र के ग्राम गम्हरिया में की गई, जहां पुलिस ने लगातार चौकसी और त्वरित कार्रवाई से तस्करी की 2 बड़ी घटनाओं को अंजाम होने से रोका।

–पहला मामला : गम्हरिया में पकड़े गए दो तस्कर, तीन गौवंश बरामद :

5 अक्टूबर को जशपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गम्हरिया में दो व्यक्ति पिकअप वा.क्र. JH01-DX-6151 में तीन गौवंशों को भरकर झारखंड की ओर ले जाने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध पिकअप वाहन को घेर लिया। वाहन में बैठे दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम
1. इमरान मोहम्मद (23 वर्ष), निवासी ग्राम कुम्हार टोली, गुमला (झारखंड)

2. अयान अहमद (21 वर्ष), निवासी ग्राम पंजाबी गली, गुमला (झारखंड) बताया।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो त्रिपाल के नीचे तीन गौवंश रस्सियों से बंधे मिले। पूछने पर आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और तस्करी में प्रयुक्त वा.क्र. JH01-DX-6151 सहित गौवंशों को सुरक्षित बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने गम्हरिया स्थित पेट्रोल पंप के पीछे एक व्यक्ति से गौवंश खरीदे थे और उन्हें झारखंड ले जाने की योजना थी। पुलिस ने इस मामले में संबंधित व्यक्तियों की पहचान और नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है।

–दूसरा मामला : रात में हुई नाकाबंदी, पकड़े गए 2 और तस्कर, 8 गौवंश बरामद :

इसी क्रम में 5 व 6 अक्टूबर की दरम्यानी रात को फिर मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वा.क्र. JH01-PE-1923 में गौवंशों को बेरहमी से भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली की टीम ने गम्हरिया के धान मंडी के पास नाकाबंदी की गई। रात करीब 3 बजे संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की गई। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने अपना नाम :–
3. सरवर खान (27 वर्ष), निवासी बरवेनगर, थाना चैनपुर, जिला गुमला (झारखंड)
4. सरफु खान (22 वर्ष), निवासी साईं टांगर टोली, थाना लोदाम, जिला जशपुर, जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें कुल 8 गौवंश रस्सियों से बंधे और ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले। पुलिस ने सभी गौवंशों को सकुशल छुड़ाया और वा.क्र. JH01-PE-1923 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने गौवंशों को झारखंड ले जाने की बात स्वीकार की।

–दोनों मामलों में आरोपियों को भेजा गया जेल :

दोनों घटनाओं में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, तस्करी के लिए प्रयुक्त दोनों वाहनों को जप्त कर जांच जारी है। उक्त मामलों में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, जय सिंह मिर्रे, तथा आरक्षक उपेन्द्र सिंह, रवि राम, अभय तिर्की, जय प्रकाश लकड़ा और प्रमोद भगत की सक्रिय भूमिका रही।
–सिटी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने तस्करों के कब्जे से कुल 11 गौवंशों को सुरक्षित छुड़ाया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जिले में लगातार जारी रहेगा, गौ तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

–गौ तस्करों में बढ़ा भय, जनता ने सराहा पुलिस की कार्रवाई :

लगातार होती कार्रवाई से जिले में गौ तस्करी के नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस का उद्देश्य न केवल तस्करों को पकड़ना है, बल्कि इस अवैध कारोबार की पूरी श्रृंखला को तोड़ना और कानून का भय स्थापित करना है। पिछले कुछ महीनों में दर्जनों गौवंशों की सकुशल बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी से जशपुर में अपराधियों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है। वहीं आमजन व सामाजिक संगठनों ने पुलिस की इस दृढ़ निश्चयी कार्रवाई की सराहना की है। जशपुर पुलिस की सतर्कता और एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहा “ऑपरेशन शंखनाद” अब अपराधियों के लिए चेतावनी बन चुका है कि कानून के शिकंजे से अब कोई बच नहीं सकता।









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)