जशपुर(दिपेश रोहिला)। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवडांड में घटित बड़ी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मात्र कुछ ही दिनों की मेहनत और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने इस प्रकरण में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 61 नग मोबाइल फोन समेत लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और टीमवर्क ने जहां पीड़ित दुकानदार को बड़ी राहत दी है, वहीं क्षेत्र के लोगों का भी पुलिस पर भरोसा और मजबूत किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी जाकिर हुसैन निवासी सुखबासुपारा, वार्ड नंबर 7 थाना बगीचा का महादेवडांड में तनवी मोबाइल शॉप नाम से मोबाइल फोन का दुकान है। वह रोजाना बगीचा से महादेवडांड जाकर दुकान का संचालन करता है। 27 सितंबर की शाम लगभग 7 बजे वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर बगीचा लौट आया था। अगले दिन 28 सितंबर को सुबह लगभग 8.30 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है।
जैसे ही उसने शटर उठाकर भीतर प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गया। पूरा सामान बिखरा पड़ा था और दुकान से भारी मात्रा में मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान गायब थे। जाकिर ने तत्काल बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी किए गए सामान की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई थी, जिसमें जियो, सैमसंग, विवो, लावा, मोटोरोला, आई टेल, पोको जैसे नामी ब्रांडों के मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, ईयरबड्स, स्पीकर और रिपेयरिंग हेतु रखे मोबाइल शामिल थे।
उक्त चोरी की घटना को थाना बगीचा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल बीएनएस की धारा 305(क), 331(4) व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ–साथ तकनीकी टीम और मुखबिर तंत्र की भी मदद ली। पुलिस की टीम लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि घटना वाली रात एक युवक डॉन तिर्की को महादेवडांड में घूमते हुए देखा गया था। पुलिस ने तत्काल उस दिशा में जांच तेज की और संदिग्ध डॉन तिर्की को हिरासत में लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर शुरुआत में डॉन तिर्की पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब उससे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तो आखिरकार वह टूट गया और सच उगल दिया। उसने कबूल किया कि उसने अपने तीन साथियों अरविंद बेक, एलरिक टोप्पो और पुरन थापा के साथ मिलकर शराब पीने के बाद चोरी की योजना बनाई थी। देर रात सभी ने मिलकर मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और लाखों का माल पार कर लिया।
वहीं डॉन तिर्की की निशानदेही पर पुलिस ने बाकी तीनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने चारों से सघन पूछताछ कर उनके ठिकानों की तलाशी ली, जिसमें चोरी किए गए 61 मोबाइल फोन, 9 स्पीकर बॉक्स, 7 चार्जर, 10 हेडफोन, 5 ईयरबड्स और 4 टॉर्च बरामद कर जब्त कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है–
1. डॉन तिर्की, उम्र 18 वर्ष।
2. अरविंद टोप्पो, उम्र 24 वर्ष।
3. एलरिक बेक, उम्र 22 वर्ष, तीनों निवासी महादेवडांड, थाना बगीचा, जिला जशपुर। तीनों निवासी महादेवदांड, थाना बगीचा, जिला जशपुर।
4. पुरन थापा, उम्र 23 वर्ष, निवासी विरापट्टी, थाना बड़ागांव, जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वर्तमान निवास महादेवडांड, थाना बगीचा, जिला जशपुर। वहीं चारों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बड़ी चोरी का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक अनिल कामरे व नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक ईस्ताख खान और आरक्षक रमेश गृही की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी तत्परता और सूझबूझ से पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।









