आर.पी. ग्रुप के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे, ऑपरेशन अंकुश से अपराधियों के रातों की उड़ी नींद
पत्थलगांव (दिपेश रोहिला)। ठगी की दुनिया में जादुई कलश के नाम पर करोड़ों रुपए बटोरने वाले गिरोह का एक और मोहरा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फरार चल रहा आरोपी अरविंद राठौर जो अब तक पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरारी काट रहा था, जशपुर पुलिस के विशेष अभियान ऑपरेशन अंकुश की सटीक रणनीति और टेक्निकल सर्विलांस के चलते जिला सूरजपुर के जयनगर से उसे धर दबोचा गया। यह वही मामला है जिसने वर्ष 2021 से 2024 तक जादुई कलश और करोड़ों के मुनाफे के झांसे में हजारों ग्रामीणों को उलझा दिया था। ग्रामीणों को विश्वास दिलाया गया कि जिला कोरबा के मंडवारानी में मिला एक जादुई कलश विदेश में अरबों रुपए में बेचा जाएगा और इसके लाभांश से हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।
ऐसे बुना गया ‘जादुई ठगी’ का जाल :
वर्ष 2021 में आर.पी. ग्रुप नामक फर्जी कंपनी के संचालक तुरेंद्र उर्फ मनीष कुमार दिव्य, राजेंद्र कुमार दिव्य, प्रकाश चंद्र धृतलहरे, उपेन्द्र कुमार सारथी और फरार आरोपी अरविंद राठौर ने मिलकर चतुराई से ठगी की पटकथा रची। उन्होंने ग्रामीणों को कंपनी से जोड़ने के लिए सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर हजारों रुपए वसूले। पीड़िता अमृता बाई समेत कई ग्रामीणों ने भरोसे में आकर रकम जमा कर दी। परंतु मुनाफे के बजाय उनके सपनों का कलश धीरे-धीरे ठगी की कहानी में तब्दील हो गया। वहीं पुलिस जांच में अब तक 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है जबकि वास्तविक रकम इससे कहीं अधिक होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी दबोचा गया :
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने पत्थलगांव एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। टीम ने बिलासपुर, कोरबा और सीतापुर में दबिश देकर मामले के चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा था। परंतु फरार चल रहे आरोपी अरविंद राठौर पर पुलिस की नजरें लगातार टिकी थी। आखिरकार टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर जिला सूरजपुर के जयनगर से गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल फोन समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
पुलिस टीम की उल्लेखनीय भूमिका :
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चन्द्र विजय साय, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, मुकेश पांडे, इम्तियाज खान और आकाश कुजूर की सराहनीय भूमिका रही।



