नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार, जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जशपुर (दिपेश रोहिला)। चौकी सोनक्यारी क्षेत्र के एक संवेदनशील मामले में जशपुर पुलिस ने सराहनीय कार्रवाई करते हुए नाबालिग से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपी रविकांत उर्फ भोला को मध्यप्रदेश स्थित ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार था, जिसकी तलाश में पुलिस पिछले कई दिनों से लगातार जुटी हुई थी। 5 नवंबर 2025 को प्रार्थीया ने चौकी सोनक्यारी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 15 वर्षीय बेटी के साथ आरोपी रविकांत उर्फ भोला, जो उसी क्षेत्र के एक गांव का निवासी है, पिछले छह महीनों से बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान उसने नाबालिग को शादी का लालच देकर अपने जाल में फंसा लिया। शिकायत के अनुसार, 17 अक्टूबर 2025 को आरोपी नाबालिग को अपने घर ले गया और दो दिनों तक वहीं रखा, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बाद में मौका पाकर पीड़िता आरोपी के घर से भागकर अपने घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 64(2)(m), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5, 6 के तहत अपराध दर्ज किया। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार था। पुलिस ने टेक्निकल टीम और मुखबिर की जानकारी के आधार पर पता लगाया कि आरोपी ग्वालियर में छिपा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम ग्वालियर रवाना की गई। वहां टीम ने रणनीतिक घेराबंदी करते हुए आरोपी रविकांत उर्फ भोला को हिरासत में ले लिया और उसे जशपुर लाया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, साथ ही पुलिस के पास पर्याप्त सबूत भी मिले। जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सोनक्यारी, सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता और नगर सैनिक शिवशंकर रवि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


