सिविल अस्पताल पत्थलगांव के वार्ड की अव्यवस्था पर लिया गया तत्काल संज्ञान..पढ़ें पूरी खबर..

सिविल अस्पताल पत्थलगांव के वार्ड की अव्यवस्था पर लिया गया तत्काल संज्ञान..पढ़ें पूरी खबर..

Dipesh rohila
By -
0
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने छह स्टाफ नर्सों को स्पष्टीकरण नोटिस किया जारी
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वार्ड में अव्यवस्था पाए जाने की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 6 स्टाफ नर्सो को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी स्टाफ नर्सो को निर्देशित किया गया है कि संबंधित कर्मचारी दो दिवस के भीतर अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करें। 

निर्धारित समयावधि में संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधितों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। जशपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सीएचसी पत्थलगांव अस्पताल के वार्ड में अव्यवस्था पाए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। 

प्रकरण पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला जशपुर द्वारा छह स्टाफ नर्सों श्रीमती विमला लकड़ा, श्रीमती सपना कुजूर, श्रीमती नूतन बड़ा, श्रीमती सुसन्ना कुजूर, श्रीमती सलमी तिग्गा एवं श्रीमती अरूणा किस्पोट्टा को कार्य में लापरवाही के संबंध में स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)