AE पत्थलगांव कार्यालय पत्थलगांव मुख्यालय में रहेगा यथावत

AE पत्थलगांव कार्यालय पत्थलगांव मुख्यालय में रहेगा यथावत

Dipesh rohila
By -
0

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । कुनकुरी छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीक्षण यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के आदेश के तहत कुनकुरी में विभिन्न कार्यालयों के सृजन के साथ पत्थलगांव स्थित AE (TSG) पत्थलगांव को कुनकुरी मुख्यालय स्थानान्तरित करने बाबत् आदेशित किया गया है। 


वर्तमान में पत्थलगांव मुख्यालय के संम्माननीय उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर उक्त AE (TSG) पत्थलगांव कार्यालय को पत्थलगांव मुख्यालय में ही यथावत रखने हेतु उच्च कार्यालय को आग्रह किया गया है। 

आगामी आदेश प्रसारित होने तक उक्त AE (TSG) पत्थलगांव मुख्यालय को यथावत रखा जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)