विष्णु के सुशासन में स्कूली छात्राओं को स्कूल जाने पर मिल रही सुविधा, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना "सरस्वती साइकिल वितरण" का हुआ आयोजन
पत्थलगांव/लुड़ेग(दिपेश रोहिला) ।छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की भाजपा सरकार ने महत्वाकांक्षी योजना "सरस्वती साइकिल वितरण" के अंतर्गत आज सोमवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर एसएमडीसी अध्यक्ष प्रदीप चौहान, सदस्य जरासन खुंटिया, संदीप भगत, कु भारती शर्मा,कु.कमला नाग, बालक माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति से अध्यक्ष श्रीमती मनकुवेर सारथी तथा ग्राम पंचायत लुडेग की सरपंच श्रीमती शकुंतला देवी एवं उपसरपंच अनुराग एक्का उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने अपने हस्तों से विद्यालय के 9वीं कक्षा की 50 छात्राओं को साइकिल वितरण कर योजना का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही वास्तविक प्रगति की कुंजी है, सरकार द्वारा संचालित सरस्वती साइकिल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ना और उनकी यात्रा को सुगम बनाना है जिससे कि उन्हें अध्ययन में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े, उन्होंने कहा कि कई सालों पहले एक वक्त ऐसा भी था जब विद्यार्थी या छात्र–छात्रा पैदल चलकर विद्यालय पहुंचने को मजबूर होते थे, मगर अब बच्चों के हाथों में साइकिल मिलने के पश्चात पढ़ाई में भी रुचि दिखती है जिसका परिणाम यही है कि छत्तीसगढ़ का आज देशों विदेशों में नाम रौशन हो रहा है, इस योजना से विद्यार्थी इस अवसर का सदुपयोग कर शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करें और समाज व प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पैंकरा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साइकिल वितरण योजना से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, दूरदराज से आने वाली छात्राओं को बड़ी ही सहूलियत प्राप्त हुई है, जिससे शिक्षा में उनकी निरंतरता बनी रहेगी। विद्यार्थी इस सुविधा का उपयोग पूरी निष्ठा और लगन के साथ मात्र अध्ययन में करें, एवं अनुशासन ही विद्यार्थी की पूंजी है उसे मान कर अग्रसर रहें।
कार्यक्रम का संचालन एवं उद्बोधन व्याख्याता राजेश कुमार डनसेना द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व तथा योजना से मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर साइकिल वितरण के प्रभारी राजेन्द्र कुमार भगत, प्रधान पाठक जगरनाथ पाढ़ी एवं शैक्षिक समन्वयक बाली साय नागवंशी सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।








.jpg)