कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज के आईटी सेक्टर में प्रवेश परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित

कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज के आईटी सेक्टर में प्रवेश परीक्षा के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित

Dipesh rohila
By -
0
400 से ज्यादा लोगों ने सेमिनार में भाग लिया, 366 लोगों ने कराया स्क्रीनिंग टेस्ट
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर तथा जिला मिशन समन्वयक जशपुर के निर्देशन में कौशल विकास योजना अंतर्गत लाइवलीहुड कॉलेज जशपुर में आईटी सेक्टर में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्राओं का सोमवार को गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव के असेंबली हाल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में स्क्रीनिंग टेस्ट एवं लर्निंग टेस्ट संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर वंदना से की गई। इस स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लेने के लिए पत्थलगांव ब्लॉक के अलग अलग क्षेत्र के अलावा आस–पास के तहसीलों से 366 छात्राओं ने भाग लिया। आईटी सेक्टर में काम करने हेतु जशपुर के लाइवलीहुड कॉलेज के अंदर नवगुरुकुल नामक एनजीओ संचालित है। जिसमें 18 वर्ष से लेकर 25वर्ष तक के 12वीं पास या कॉलेज पास बेरोजगार युवतियों को प्रवेश लेकर 18 माह का कोर्स निःशुल्क प्रदान किया जाता है, साथ ही आवास, भोजन भी नि:शुल्क हैलड़कियों के लिए अलग से  छात्रावास भी उपलब्ध है। यह 18 महीने का कोर्स पूर्ण होने के बाद केंपस में ही इंटर शिप कराया जाता है। इंटर कोर्स होने के पश्चात देश के बड़े-बड़े महानगरों से उनका जॉब प्लेसमेंट किया जाता है। इस संस्था में मुख्यतः 2 प्रकार के कोर्स संचालित है जिसमें प्रोग्राम कोडिंग और दूसरा बिजनेस मैनेजमेंट सिस्टम है।
दोनों कोर्स की अवधि सामान्यतः 18 महीने की है, प्रोग्राम कोडिंग का कोर्स सीखकर युवतियां अपने लिए अमेजन, फ्लिपकार्ड, जैसे बड़े कंपनियों में आईटी सेक्टर में जॉब करती है साथ ही साथ उन्हें वेबसाइट डिजाइन का भी कोर्स कराया है, जिसमें सी++, एचटीएमएल, जावा प्रोग्राम जैसे कोर्स शामिल है, जिसकी जानकारी जशपुर से आए हुए संस्था द्वारा दी गई। स्क्रीनिंग टेस्ट मुख्यतः 2 चरणों में पूर्ण होता है, जिसमें पहला चरण 8वीं स्तर तक का गणितीय लिखित परीक्षा व दूसरा चरण लर्निंग परीक्षा शामिल है। इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी छात्राओं से अपील किया गया कि अधिक से अधिक छात्राएं स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लेकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकती है तथा जो भी छात्राएं स्क्रीनिंग टेस्ट में पास नहीं होती है ऐसे लोगों को दुबारा ऑनलाइन लिंक के माध्यम से परीक्षा कराया जाता है।

उक्त परीक्षा को संपन्न कराने के लिए  गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव के प्राचार्य को धन्यवाद दी गई। इस कार्यक्रम में विख शिक्षा अधिकारी कार्यालय के साक्षरता से अधिकारी, प्रभारी, हॉयर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य, गुरुकुल कॉलेज पत्थलगांव के प्राचार्य, वॉयस प्राचार्य एवं स्टाफ थे जिन्होंने मैनेजमेंट का परिचय देते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया। तथा बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थित रहीं।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)