पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । थाना पत्थलगांव क्षेत्र में राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी हेमंत उर्फ हर्षित यादव (22), निवासी महुआ टोली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं आरोपी का एक साथी फरार है, जिसे पुलिस ने चिन्हित कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक पूरा मामला रविवार 31 अगस्त 2025 की शाम का है, जब एक पीड़ित प्रार्थिया अपनी बहन और सहेलियों के साथ कॉफी हाउस जा रही थी। इसी दौरान आरोपी हेमंत यादव अपने साथी के साथ बाइक पर पहुंचा और उनका पीछा करते हुए शर्मा मेडिकल स्टोर के पास गंदे कमेंट्स और अश्लील इशारे करने लगा।आरोपी ने पीड़िता की बहन के कंधे पर हाथ भी मारा और आगे बढ़ गया। बाद में लौटकर उसने सामने बाइक रोककर पीड़िता से मोबाइल नंबर मांगते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। पीड़िता के डरकर शोर मचाने पर दोनों आरोपी वहां से भाग निकले। आरोपी हेमंत यादव कई दिनों से उनका पीछा करते हुए,अश्लील इशारा कर उन्हें छेड़ते रहता था।
पीड़िता की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस ने बीएनएस की धारा 74, 78 और 79 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दबिश देकर हेमंत यादव को हिरासत में लिया और पूछताछ में अपराध स्वीकारने पर जेल भेज दिया। उक्त मामले पर गिरफ्तारी की कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उपनिरीक्षक अर्जुन यादव और आरक्षक राजेंद्र रात्रे की अहम भूमिका रही।







.jpg)