पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक गोमती साय ने सोमवार को अपने पत्थलगांव स्थित कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी अपनी समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे। जहां कई आवेदनों का तत्काल समाधान किया गया, वहीं अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए विधायक ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया। समस्याओं का समाधान होते ही ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने विधायक गोमती साय का आभार प्रकट किया।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि “मैं अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी समस्या का समाधान कराने के लिए प्रतिबद्ध हूं। जनता की परेशानी ही मेरी अपनी परेशानी है।” उन्होंने बताया कि जनदर्शन का यह सिलसिला लगातार जारी है और हर सप्ताह सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याओं के साथ कार्यालय पहुंच रहे हैं। गोमती साय ने आगे कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ पत्थलगांव क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के चहुँमुखी विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बता दें कि आज के इस क्रम में पत्थलगांव विधायक श्रीमती साय ने माता पुजारी एवं आर्य समाज के प्रमुख को तत्काल स्वेच्छा अनुदान के रूप में 25–25 हजार का चेक वितरण किया, खराब पुल व सड़क के निर्माण हेतु तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए, वहीं गौ रक्षा दल,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं नागरिकों द्वारा पत्थलगांव में कांजी हाउस स्थापित करने पशुओं लिए आहार,जल,चिकित्सा एवं सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवेदन दिया, जिस पर श्रीमती साय ने आश्वासन देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पशुओं के सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, जिसे लेकर कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है, आगे भी निरंतर इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे, वहीं नगर के एक मात्र साप्ताहिक बाजार के नव निर्माण एवं सुधार हेतु नगर पालिका के कांग्रेस पार्षदों ने आवेदन सौंपा, एवं कई समस्याओं के आवेदनों को विधायक गोमती साय ने बारीकी से देखने के पश्चात राजस्व,शिक्षा,पुलिस,विद्युत,जनपद एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक कर क्षेत्र के जनता की समस्याओं का निराकरण के लिए निर्देशित किया है।
उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत भाटिया,शहर मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल,जनपद अध्यक्ष धनियारो पहरा,पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,संजय लोहिया,हेमंत बंजारा,चमर साय एक्का,सुरेश साहू,नरेश यादव,रूपसिंह राठिया,जितेंद्र अग्रवाल,राम किशन यादव,सुदर्शन सिंह,एसडीएम ऋतुराज बिसेन,थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय,जनपद सीईओ प्रियंका गुप्ता, वि.खंड शिक्षा अधिकारी वेदानंद आर्य समेत अन्य कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।










.jpg)