ऑपरेशन अंकुश: म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी का आरोपी फिरोज खान गिरफ्तार

ऑपरेशन अंकुश: म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी का आरोपी फिरोज खान गिरफ्तार

Dipesh rohila
By -
0
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, जशपुर पुलिस ,साइबर ठगी पर रोक लगाने हेतु,म्यूल अकाउंट (साइबर ठगी हेतु किराए पर बैंक खाता देना)  को चिन्हित कर उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसके पूर्व भी जशपुर पुलिस के द्वारा, दुलदुला , कुनकुरी व जशपुर क्षेत्रांतर्गत म्यूल खाताधारकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए, आरोपियों को जेल भेजा गया है।

पत्थलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत दर्ज साइबर ठगी के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला यह है कि जशपुर पुलिस के साइबर सेल द्वारा आईडीएफसी बैंक, पत्थलगांव शाखा में एक म्यूल अकाउंट (खाता क्रमांक 10170772636) को चिन्हित किया गया था। इस खाते से कई लोगों से ठगी गई रकम का अवैध लेनदेन किया गया था। जांच में पता चला कि–यह खाता यशोदा कुर्रे (ग्राम कापू, जिला रायगढ़) के नाम से था, जो स्टेशनरी और फोटो कॉपी की दुकान चलाती है। आरोपी फिरोज खान, के ठगी का तरीका था कि स्वयं को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर यशोदा कुर्रे से परिचित हुआ। उसने अपने खाते के होल्ड होने का बहाना बनाकर महिला से उसका खाता नंबर व मोबाइल सिम ले लिया। जिसके बाद खाते व मोबाइल नंबर का दुरुपयोग करते हुए आरोपी ने महिला के खाते से 2,91,500 रु कि रकम आहरण कर लिया। 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने कुल लगभग 40 लाख का ट्रांजेक्शन किया है। पुलिस की कार्रवाई आरोपी फिरोज खान घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी टीम की मदद से रायपुर में उसे ढूंढ निकाला। वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी फिरोज खान द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया और पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका–

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा और तुलसी रात्रे की अहम भूमिका रही।

उक्त मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि साइबर अपराधियों पर जशपुर पुलिस कार्यवाही कर रही है, म्यूल अकाउंट व साइबर ठगी के एक आरोपी को रायपुर से पकड़कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, आरोपी से पूछताछ में कुछ और भी नामों का खुलासा हुआ है, ठगी की अगली कड़ी की तरफ पुलिस की विवेचना जारी है, आने वाले दिनों में मामले से जुड़े और लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)