ग्राम घरजियाबथान में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

ग्राम घरजियाबथान में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

Dipesh rohila
By -
0
आयुष्मान कार्ड वितरण सहित सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा ग्राम घरजियाबथान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की अपील की और नियमित जांच की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों का चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न बीमारियों की रोकथाम और बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों को संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित जांच कराने की महत्ता भी समझाई।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों परिवारों को आयुष्मान कार्ड देकर बड़ी राहत दी है। इस योजना के माध्यम से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बिना आर्थिक बोझ के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य कराएं और इस तरह के शिविरों का लाभ उठाएं।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इनमें वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता दिलेश्वर यादव, शेखर यादव, मंडल महामंत्री नरेश यादव, सरपंच श्रीमती शशिकांता पैंकरा, उपसरपंच पवित्र मोहन बेहरा, भाजपा उपाध्यक्ष जलंधर यादव, मंत्री भवानी शर्मा, युवा मोर्चा जिला सदस्य मनीष बेहरा, रेवा धीवर, दिनेश यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं मितानिन टीम सक्रिय रूप से शामिल रही।

ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर गांव-गांव में नियमित रूप से आयोजित होने चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित यह शिविर ग्रामीणों के लिए न केवल राहतभरा रहा, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध हुआ।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)