जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हृदयविदारक घटना के मद्देनजर एसएसपी ने की जनता से अपील, कार्यक्रम से पहले प्रशासन को दें सूचना

जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हृदयविदारक घटना के मद्देनजर एसएसपी ने की जनता से अपील, कार्यक्रम से पहले प्रशासन को दें सूचना

Dipesh rohila
By -
0
परिजन बच्चों का ध्यान जरूर रखें, विसर्जन के दौरान सावधानियां बरतना बेहद आवश्यक
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश विसर्जन के दौरान हुई हृदयविदारक घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के सभी नागरिकों से अपील किया है कि कोई भी सांस्कृतिक, राजनीतिक या सामाजिक धरना, प्रदर्शन, रैली अथवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तो उसकी सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दिया जाये, तभी समुचित पुलिस बल लगाना संभव होता है, जबकि पूर्व में भी इसी प्रकार के नियम लागू किए गए थे।

दरअसल पूर्व सूचना मिलने पर ही आवश्यकतानुसार पुलिस बल तैनात किया जा सकता है और उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है। कल बगीचा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का एक मुख्य कारण यह भी रहा कि गणेश विसर्जन के साथ निकाले गए डीजे एवं जुलूस की जानकारी पुलिस एवं जिला प्रशासन को पूर्व में नहीं दी गई थी, जिसके कारण सुरक्षा व्यवस्था लगाना संभव नहीं हो पाया। इस घटना में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए तथा मूल्यवान जनहानि हुई, जिस पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन गहरा दुख व्यक्त करती है।

अतः पुनः सभी नागरिकों से आग्रह है कि भविष्य में किसी भी प्रकार का जुलूस/कार्यक्रम आयोजित करने से पूर्व प्रशासन को सूचित करें, ताकि पर्याप्त पुलिस बल एवं सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा सके और ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पुनरावृत्ति न हो–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)
: गणेश विसर्जन के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी–

आज या कल के ही दिनों में जिले के विभिन्न ग्रामों एवं रिहायशी इलाकों में गणेश समितियों द्वारा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस दौरान बच्चों के परिजन विशेष सतर्कता बरतें, क्योंकि भीड़भाड़, जुलूस या मेलों में बच्चों के गुम होने की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर लगातार नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।

साथ ही जिले की सभी गणेश उत्सव समितियों को प्रशासन द्वारा जारी नियमों एवं दिशा–निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

(विशेष) –  पर्वों के दौरान तेज रफ्तार वाहन चालकों पर पुलिस की कार्यवाही आवश्यक


पत्थलगांव। नगर में हर पर्व व त्योहार के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। इस दौरान मुख्य मार्गों और चौक-चौराहों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे आमजन की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पर्व और जुलूस के दौरान भारी भीड़भाड़ रहती है, ऐसे में तेज रफ्तार वाहन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इस पर नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

लोगों की मांग है कि पर्व या जुलूस के दिनों में यातायात पुलिस द्वारा अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाए और बिना हेलमेट, नशे में वाहन चलाने व तेज रफ्तार पर तत्काल चालानी कार्रवाई की जाए। इससे एक ओर जहां दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, वहीं श्रद्धालु भी सुरक्षित माहौल में पर्व का आनंद ले सकेंगे।
 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)