पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

पत्थलगांव के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Dipesh rohila
By -
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देशभर में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक अभियान आयोजित किए जाएंगे।

सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को सेवा कार्यों से जोड़ना और सामाजिक सुधारों के प्रति जागरूक करना है। ताकि हर व्यक्ति राष्ट्र के विकास में भागीदार बन सके। इसी क्रम में पत्थलगांव भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा ग्राम इला, बटुराकछार, किलकिला समेत कई गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अरुण यादव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत हुई है। जोकि 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा को बढ़ावा देना है। कुल मिलाकर इस सेवा पखवाड़ा से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और लोगों को सहभागी बनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने का एक सामूहिक प्रयास है।

इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता,पूर्व डीडीसी धरम साय,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा,भाजपा पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का,महामंत्री सरिता सिदार,बीडीसी वेदराम सिदार,जयमल एक्का,देवप्रकाश साहू,कौशल धुर्वे,मीरा पोर्ते,सुलोचना नेटी,हीरा साहू समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)