प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

Dipesh rohila
By -
0
सैकड़ों की संख्या में लोगों ने किया रक्तदान
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत नगर में मंडल स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जांच शिविर, पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक अभियान का आयोजन किया जाना है। जिसे लेकर आज वृहद रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक गोमती साय सिविल अस्पताल पहुंचीं एवं साफ सफाई किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान स्वच्छता दीदियों,कर्मचारियों को विधायक श्रीमती साय ने शपथ दिलाई। साथ ही मरीजों को फल वितरण कर स्वास्थ्य लाभ की कामना की, इस दौरान 101 से अधिक की संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।

वहीं नगर को स्वच्छ रखने के लिए कचरा संग्रहण में लगी गाड़ियों को विधायक साय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की औपचारिक शुरुआत की। इसके साथ ही नगरपालिका कार्यालय से बस स्टैंड तक रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस मौके पर विधायक गोमती साय ने कहा कि यह अभियान हमें याद दिलाता है कि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि हमारी जिम्मेदारी और आदत होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जी के "स्वच्छ भारत" के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए आज का यह प्रयास समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को प्रेरित करने का काम करेगा। इसमें सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। क्षेत्रवासी एकजुट होकर अपने शहर और गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दें।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया,भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल(लुड़ेग),भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल,संजय लोहिया,नगर पालिका अध्यक्ष संगीता सिंह,उपाध्यक्ष अजय बंसल,अवधेश गुप्ता,हिमांशु शर्मा,भुनेश्वरी बेहरा,अरुण यादव,पार्षद श्यामनारायण गुप्ता,पार्षद ममता यादव,पार्षद विमला बेक,पार्षद कविता नारंगे,भारती शर्मा,सलमी निकुंज,जितेंद्र अग्रवाल,सुदर्शन सिंह,रामकिशन यादव,नवीन यादव,एसडीएम ऋतुराज बिसेन,तहसीलदार प्रांजल मिश्रा,सीएमओ जावेद खान, बीएमओ डॉ जेम्स मिंज समेत अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)