पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी “सरस्वती साइकिल योजना” ने ग्रामीण छात्राओं के जीवन में नई उम्मीद जगाई है। इसी कड़ी में गुरुवार को ग्राम पंचायत बटईकेला स्थित हाई स्कूल में 9वीं कक्षा की 54 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खिली मुस्कान ने इस योजना की सार्थकता को उजागर कर दिया।
इस दौरान ग्राम सरपंच मुक्ति देवी ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह दूरदर्शी और लोकहितकारी पहल छात्राओं के शैक्षणिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने बताया कि दूर-दराज से आने वाली छात्राओं को अब स्कूल पहुंचने में आसानी होगी, जिससे पढ़ाई में निरंतरता बनी रहेगी। इस पहल से बेटियों को शिक्षा के साथ आत्मनिर्भरता का भी पाठ मिल रहा है।
वहीं ग्राम पंचायत के उपसरपंच अंकित गोयल ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा की ओर नई रफ्तार दे रही है। साधन के अभाव में अब कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। साइकिल मिलने से छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, समय की बचत होगी और विद्यालय में उपस्थिति भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने छात्राओं को मेहनत और लगन से पढ़ाई कर भविष्य संवारने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य महेश नाग, गणेश यादव, प्राचार्य नटवर साय पैंकरा, सेवंत तिर्की सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से इस योजना को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। साइकिल वितरण के इस आयोजन ने न केवल छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से सामने रखा।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य महेश नाग, गणेश यादव, प्राचार्य नटवर साय पैंकरा, सेवंत तिर्की सहित अन्य जनप्रतिनिधि और शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से इस योजना को छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए क्रांतिकारी कदम बताया। साइकिल वितरण के इस आयोजन ने न केवल छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी सशक्त रूप से सामने रखा।






