पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । नवरात्रि के पावन अवसर पर इस बार भी ग्राम इंजको स्थित परम शक्ति धाम मां वन देवी मंदिर में भक्तों की आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। वर्ष 2023 में निर्मित इस भव्य मंदिर में चैत्र और शारदीय नवरात्रि दोनों पर्व पर हर साल विशेष आयोजन होते हैं। शांत, प्राकृतिक और आध्यात्मिक वातावरण से घिरा यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। नवरात्र के पहले दिन से ही यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और माता के दरबार में श्रद्धा भक्ति के गीत गूंज रहे हैं। वहीं मंदिर में स्थापित मां वन देवी की प्रतिमा अत्यंत ही मनमोहक और दिव्य आभा से परिपूर्ण है। भक्तजन दर्शन करते ही आध्यात्मिक ऊर्जा और सुखद शांति की अनुभूति करते हैं। नवरात्रि महोत्सव के दौरान विधि-विधान पूर्वक प्रतिदिन सुबह और शाम पूजन-अर्चन तथा आरती की जाती है। मंदिर परिसर में वातावरण हर समय भक्तिमय बना रहता है, जहां मां की महिमा का गुणगान करते हुए श्रद्धालु अपने जीवन की समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना करते हैं।
समिति और स्थानीय समाजसेवियों की ओर से इस बार भी नवरात्रि के प्रथम दिन से लेकर विजयादशमी तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सुबह और शाम दोनों समय सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं। यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और सेवा की अनूठी मिसाल भी है। प्रसाद वितरण के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्ति और सौहार्द का अद्भुत दृश्य देखने को मिलता है।
नवरात्रि महोत्सव को और भव्य बनाने के लिए मंदिर समिति द्वारा सजावट और प्रकाश व्यवस्था की विशेष तैयारियां की गई हैं। रात्रि में जगमगाती रोशनी से सजा मंदिर परिसर भक्तों को आकर्षित करता है। यहां आने वाले भक्तजन न केवल मां वन देवी के दर्शन का आनंद लेते हैं बल्कि मंदिर की प्राकृतिक और आध्यात्मिक वातावरण से भी अभिभूत हो जाते हैं। नवरात्रि पर परम शक्ति धाम मां वन देवी मंदिर में हर दिन बढ़ती गई श्रद्धालुओं की भीड़ यह प्रमाणित करती है कि आस्था का यह केंद्र अब पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुका है। यहां आने वाला हर भक्त शांति आनंद की अनुभूति करता है।










