“ऑपरेशन आघात” में पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी : नशे का काला कारोबार करते हुए 2 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा..पढ़ें पूरी खबर..

“ऑपरेशन आघात” में पत्थलगांव पुलिस की बड़ी कामयाबी : नशे का काला कारोबार करते हुए 2 युवकों को पुलिस ने धर दबोचा..पढ़ें पूरी खबर..

Dipesh rohila
By -
0
नशे की 720 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ धराए तस्कर, पुलिस की सख्ती से नशा कारोबारियों में मचा हड़कंप
पत्थलगांव (दिपेश रोहिला)। जशपुर पुलिस द्वारा जिले को नशामुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन आघात” को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पत्थलगांव क्षेत्र में 2 युवकों को भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा SPASMO PROXYVON PIUS के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की दृढ़ इच्छाशक्ति और त्वरित कार्रवाई का एक और उदाहरण बनी है।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, तिलडेगा चौक में धराए आरोपी :

6 अक्टूबर 2025 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक राशिद अली (22 वर्ष) निवासी ग्राम बिलाईटांगर और लक्की अंसारी (21 वर्ष) निवासी ग्राम प्रेमनगर सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 13-AS-4048 में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं लेकर पत्थलगांव के तिलडेगा चौक के पास बिक्री के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन पर पुलिस की विशेष टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई। पुलिस टीम ने बताए स्थान पर जाकर देखा तो दो संदिग्ध व्यक्ति स्कूटी के पास खड़े थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।

स्कूटी की डिक्की से मिला भारी मात्रा में नशीला कैप्सूल :

पुलिस ने जब स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की से प्लास्टिक की थैली में रखे 30 पत्तों में कुल 720 नग SPASMO PROXYVON PIUS कैप्सूल बरामद हुए। जब आरोपियों से दवाओं के वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने तत्काल औषधि निरीक्षक से परीक्षण कराया जिसमें यह कैप्सूल प्रतिबंधित और नशीली दवाओं की श्रेणी में पाए गए। इसके बाद पुलिस ने समस्त 720 कैप्सूल और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी को ज़ब्त कर लिया। जब्त नशीली दवाओं की बाजार कीमत लगभग 10,000रु आंकी गई है।

पुलिस की सख्ती से तस्करों में मचा हड़कंप :

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने अपराध के पुख़्ता सबूतों के आधार पर दोनों को विधिवत गिरफ्तार जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के नशा कारोबारियों में भय और दहशत का माहौल है।
ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। पत्थलगांव क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ 2 आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। किसी भी कीमत पर नशा बेचने या फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह अभियान निरंतर जारी रहेगा : (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :

इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक कृपा दान लकड़ा, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, आलोक मिंज और वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम की सजगता, तत्परता और टीमवर्क से यह कार्रवाई संभव हो सकी। स्थानीय नागरिकों ने भी पत्थलगांव पुलिस की इस सफलता की खुले शब्दों में प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की सख्ती से अब नशे के कारोबारियों में डर का माहौल है।
आपको बता दें कि नशे का अंत करने की मंशा से जशपुर पुलिस ऑपरेशन आघात के तहत जिले की हर थाना टीम नशे के सौदागरों पर लगातार नजर रख रही है। हर गिरफ्तारी यह संदेश दे रही है कि नशे का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं, और समाज को नशामुक्त बनाना जशपुर पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)