चोरी और गुम हुए 27 मोबाइल फोन पुलिस ने ढूंढ निकाले, एसएसपी ने अपने हाथों से लौटाए मालिकों को अमूल्य उपहार
जशपुर (दिपेश रोहिला)। तकनीक के इस युग में जहां एक मोबाइल फोन व्यक्ति की पहचान, यादें और रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, वहीं जशपुर पुलिस ने जनता का भरोसा और सेवा का जज़्बा फिर से साबित कर दिखाया है। जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में संचालित विशेष अभियान के तहत जिले में चोरी और गुम हुए कुल 27 मोबाइल फोन को पुलिस ने खोज निकाला और उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंप दिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में जब मालिकों को उनके गुम मोबाइल फोन एसएसपी के हाथों से लौटाए गए, तो कई लोगों की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे।
यह पल केवल मालिकों के लिए नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए पुलिस की संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता का प्रतीक बन गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि साइबर सेल जशपुर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन को तकनीकी साधनों के माध्यम से खोज निकाला जाए। पिछले तीन महीनों में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने सूझबूझ और मेहनत से 27 मोबाइल फोन को ट्रैक कर बरामद किया।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, साइबर सेल की पूरी टीम, और मोबाइल वापस पाने वाले सभी नागरिक उपस्थित थे।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि वर्तमान चरण में जशपुर पुलिस ने विशेष अभियान चला कर कुल 27 नग मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों को वापस किया है, और भी गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का प्रयास जारी है, मोबाइल फोनों को ढूंढने में विशेष योगदान देने पर सायबर सेल जशपुर के अधिकारी कर्मचारी को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।इस कार्यक्रम के दौरान एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मोबाइल फोन मालिकों को साइबर सुरक्षा को लेकर अहम संदेश दिया उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन में आपकी निजी जानकारी, फोटो आदि रहते हैं। यदि यह किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो गंभीर दुरुपयोग हो सकता है। इसलिए फोन का सुरक्षित इस्तेमाल और डेटा बैकअप रखना जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें ताकि नुकसान से बचा जा सके।
आपको बता दें कि जशपुर पुलिस का यह कदम न केवल प्रभावी पुलिसिंग का उदाहरण है बल्कि जनविश्वास और तकनीकी दक्षता का संगम भी है। इस पहल ने यह साबित किया है कि अगर नीयत सेवा की हो और व्यवस्था में समर्पण हो तो जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिट सकती है और हर गुम चीज़, चाहे मोबाइल हो या भरोसा, फिर से मिल सकता है।










