जशपुर(दिपेश रोहिला)। बगीचा विकासखंड के जुरुडांड में गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 32 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये और घायलों को 50–50 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई।
विदित हो कि इस हृदयविदारक घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 24 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए जिला प्रशासन को घायलों के उपचार और परिवारों की हर संभव सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार को प्रशासनिक अमला एवं जनप्रतिनिधियों ने जुरुडांड पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख की राशि का चेक प्रदान कर आर्थिक सहयोग दिया गया, वहीं घायलों को भी 50–50 हजार रु चेक के माध्यम से राहत राशि सौंपी गई।









