4 बस्तियों में अलग-अलग संचलन से संघ पहुंच रहा घर-घर, पंच परिवर्तन के संकल्प के साथ अनुशासन और राष्ट्रभावना का प्रदर्शन
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष विजयादशमी का शताब्दी वर्ष पथसंचलन देश में आयोजित कर रहा है। इस बार का आयोजन कुछ अलग और विशेष है जहां पूर्व में पूरे नगर अथवा खंड का संचलन एक साथ निकाला जाता था, वहीं इस बार संघ की अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत प्रत्येक नगर को 4 बस्तियों में विभाजित कर अलग-अलग पथसंचलन निकाले जा रहे हैं। इस नवाचार का उद्देश्य है कि संघ की विचारधारा और संगठन शक्ति हर घर, हर व्यक्ति तक पहुंचे और राष्ट्रभावना का विस्तार हो।
इसी तारतम्य में पत्थलगांव नगर की पुरानी बस्ती में आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को शताब्दी वर्ष पथसंचलन का भव्य आयोजन किया गया। संचलन जशपुर रोड से आरंभ होकर पुरानी बस्ती और प्रेमनगर होते हुए मंगल भवन तक पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अनुशासित संचलन में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए भाग लिया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को जशपुर जिला संचालक मुरारीलाल अग्रवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पत्थलगांव के प्रतिष्ठित कृषक बलदेव नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में अनुशासन ही सबसे बड़ी पूंजी है, और संघ इस अनुशासन का प्रत्यक्ष प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक अनुशासन, राष्ट्रसेवा और समाज सुधार का उदाहरण प्रस्तुत करता है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सरगुजा विभाग के विभाग प्रचारक हेमंत नाग ने संघ द्वारा लिए गए ‘पंच परिवर्तन’ के संकल्प पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परिवर्तन समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि
1. सामाजिक समरसता के माध्यम से समाज में ऊंच-नीच का भेद मिटाकर एकता को मजबूत करना।
2. कुटुंब प्रबोधन के द्वारा परिवार में सामंजस्य और आपसी स्नेह बढ़ाना।
3. पर्यावरण संरक्षण के तहत पेड़ लगाने और प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेना।
4. नागरिक कर्तव्य बोध से प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित करना।
5. स्वदेशी अपनाने के माध्यम से देशी उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित कर आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना।
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रचारक कमलेश चंद्रा, नगर कार्यवाह पवन अग्रवाल, सह नगर कार्यवाह आयुष अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख शिखर बंसल, संपर्क प्रमुख साकेत अग्रवाल, प्रचार प्रमुख राहुल शर्मा, घोष प्रमुख अमन साहू एवं आलेख यादव, सह बस्ती प्रमुख वीरेंद्र तिवारी, मुरारी ठाकुर, जिला कुटुंबोधन प्रमुख सतीश मिश्रा, जिला मुख्य मार्ग प्रमुख जगदीश यादव, गुलशन पांडे, अवधेश गुप्ता, अंकित बंसल, सौरभ शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान महिलाओं ने स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की जिसमें भुनेश्वरी बेहरा सहित अन्य महिला शामिल रहीं। शताब्दी वर्ष के इस अनुशासित और प्रेरणादायी पथसंचलन ने पत्थलगांव नगर में राष्ट्रप्रेम, सामाजिक एकता और स्वदेशी चेतना की नई ऊर्जा का संचार किया।









