दोपहिया वाहन चोरी का खुलासा : पत्थलगांव पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी भुवन सिंह गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
एसडीओपी डॉ. ध्रुवेश जायसवाल, टीआई विनीत पाण्डेय एवं पुलिस टीम अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबद्ध
जशपुर पुलिस न सिर्फ गंभीर अपराधों बल्कि आम जनता से जुड़े मामलों पर भी समान तत्परता के साथ कर रही कार्य
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जिले में पुलिस प्रशासन लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रुख अपनाए हुए है। चाहे बात नशे के कारोबार की हो, सड़क सुरक्षा की हो या फिर चोरी जैसे आम अपराधों की हर क्षेत्र में जशपुर पुलिस ने अपने उत्कृष्ट कार्य से एक नई मिसाल कायम की है। हाल ही में पत्थलगांव थाना क्षेत्र में हुई बुलेट मोटरसाइकिल चोरी के मामले का खुलासा पुलिस की तत्परता और पेशेवर जांच क्षमता का एक और शानदार उदाहरण बनकर सामने आया है। मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21 जुलाई 2025 को पत्थलगांव निवासी प्रार्थी विनोद रोहिला ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी रॉयल एनफील्ड बुलेट (क्रमांक CG13AY1810), जो बस स्टैंड स्थित उनकी शू वर्ल्ड नामक दुकान के सामने खड़ी थी, चोरी हो गई है। प्रार्थी ने बताया कि 19 जुलाई की रात लगभग 8.30 बजे उन्होंने दुकान बंद कर मोटरसाइकिल को दुकान के सामने खड़ा किया था, और जब दूसरे दिन सुबह 20 जुलाई को देखा, तो मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना सीतापुर क्षेत्र के ग्राम भूसु निवासी भुवन सिंह चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल में घूम रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में थाना पत्थलगांव की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम भूसु में दबिश दी। पुलिस ने आरोपी भुवन सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव एवं आरक्षक आकाश कुजूर की सराहनीय भूमिका रही।जिन्होंने लगातार मेहनत और सतर्कता के साथ मामले को अंजाम तक पहुंचाया।
–पत्थलगांव क्षेत्र से हुई मोटर साइकल चोरी के मामले में, पुलिस को चोर को पकड़ने में सफलता मिली है, उसके कब्जे से चोरी की मोटर सायकल को बरामद कर लिया गया है, चोर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)
आपको बतादें कि इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जशपुर पुलिस न सिर्फ गंभीर अपराधों बल्कि आम जनता से जुड़े मामलों पर भी समान तत्परता के साथ काम करती है। चोरी जैसे अपराधों में हमेशा सबूत जुटाना कठिन होता है, मगर जशपुर पुलिस की टीम ने तकनीकी सबूत, मुखबिर नेटवर्क और फील्ड इंटेलिजेंस का प्रभावी उपयोग करते हुए महज़ कुछ ही दिनों के अंदर चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया।
पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सकारात्मक संदेश गया है। लोगों में जहां पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है, तो वहीं अपराधियों में भय का माहौल भी पैदा हुआ है। हाल के महीनों में जशपुर जिले में चोरी, लूट, नशीले पदार्शों की बिक्री और वाहन चोरी जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। यह सब संभव होने की वजह जिले के एसएसपी शशि मोहन सिंह की सख्त कानून व्यवस्था और जमीनी स्तर पर सक्रिय पुलिसिंग है।
जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात और सड़क सुरक्षा एवं जन-जागरूकता अभियान जैसे कदमों ने भी अपराधों पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके तहत पुलिस न केवल अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है बल्कि आम जनता को जागरूक भी कर रही है कि वे सतर्क रहें और अपने वाहनों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें और यातायात नियमों का पालन करें, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी पुलिस प्रशासन को दें।
पत्थलगांव पुलिस द्वारा बुलेट चोरी मामले में की गई यह त्वरित और प्रभावी कार्रवाई न केवल एक चोरी का खुलासा है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि जशपुर पुलिस जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर समय तत्पर है। आज जिले के लोगों के बीच यह विश्वास मजबूत हुआ है कि अपराध चाहे छोटा हो या बड़ा, जशपुर पुलिस उसे अंजाम तक पहुंचाने में सक्षम और दृढ़संकल्पित है। जशपुर पुलिस की ऐसी ईमानदार, तेज़ और पारदर्शी कार्यशैली ही जिले को अपराध-मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रही है।









