सीएम विष्णुदेव साय ने निभाया अपना वादा, जशपुर विकास के नई दिशा की ओर अग्रसर : जिलेवासियों को सीएसआर फंड से करोड़ों की मिली सौगात, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल में होगा अब बड़ा बदलाव..पढ़ें पूरी खबर...

सीएम विष्णुदेव साय ने निभाया अपना वादा, जशपुर विकास के नई दिशा की ओर अग्रसर : जिलेवासियों को सीएसआर फंड से करोड़ों की मिली सौगात, स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल में होगा अब बड़ा बदलाव..पढ़ें पूरी खबर...

Dipesh rohila
By -
0
35 करोड़ से आधुनिक अस्पताल, 20.53 करोड़ से तीरंदाजी केंद्र और 6.19 करोड़ की लागत पर 8 नए स्कूल भवनों से निखरेगा जशपुर का भविष्य
जशपुर(दिपेश रोहिला) । लगभग 2 साल पहले जब जशपुर के बगिया के लाल विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था, तभी जिले के विकास को लेकर नई उम्मीदें जागी थीं। अपने पहले जिला प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री साय ने वायदा किया था कि जशपुर के विकास के लिए ऐतिहासिक रोडमैप तैयार किया जाएगा। अब उन्होंने अपने वायदे को साकार करते हुए जिले के लिए सीएसआर फंड से 61 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कराई है। इस राशि से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है।

35 करोड़ से बन रहा आधुनिक अस्पताल–

जिला मुख्यालय जशपुर में 35 करोड़ की लागत से 100 बिस्तरों वाला स्व. जगदेव राम उरांव स्मृति चिकित्सालय तेजी से बन रहा है। इस अस्पताल के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी वनवासी कल्याण आश्रम को दी गई है। 17 करोड़ रुपये भवन निर्माण में और 18 करोड़ रुपये चिकित्सकीय उपकरणों व संसाधनों पर खर्च किए जाएंगे। अस्पताल में मरीजों को सीटी स्कैन, एमआरआई, आईसीयू, आईसीसीयू, डायलिसिस और आपातकालीन चिकित्सा जैसी उन्नत सुविधाएं मिलेंगी। 2026 तक निर्माण पूर्ण होने का लक्ष्य है। इसके शुरू हो जाने से जिले के मरीजों को अंबिकापुर, रांची, झारसुगुड़ा या रायपुर जैसे दूरस्थ शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।
20 करोड़ से सजेगा सन्ना का तीरंदाजी केंद्र–

एनटीपीसी के सीएसआर फंड से 20.53 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय तीरंदाजी केंद्र का निर्माण सन्ना में किया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों को अत्याधुनिक संसाधनों और अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री साय का उद्देश्य स्व. कुमार दिलीप सिंह जूदेव के उस सपने को साकार करना है, जिसमें पहाड़ी कोरवाओं की पारंपरिक धनुर्विद्या को निखारकर राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना शामिल है। फिलहाल जिले में खनिज न्यास निधि से संचालित एकलव्य अकादमी में तीरंदाजी, ताइक्वांडो और तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नया केंद्र खुलने से खिलाड़ियों को नई उड़ान मिलेगी।

6.19 करोड़ से बनेंगे 8 स्कूल भवन–

सीएसपीटीसीएल के सीएसआर फंड से जिले के विभिन्न ब्लॉकों में 6 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से 8 स्कूल भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें फरसाबहार ब्लाक में पंडरीपानी,गारीघाट,कंदईबहार,कांसाबेल ब्लाक में बांसबहार,कुनकुरी ब्लाक में गिनाबहार,लोधमा,बगीचा ब्लाक में टटकेला और दुलदुला में ये भवन तैयार होंगे। इससे ग्रामीण अंचल के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण और गुणवत्तायुक्त शिक्षा का अवसर मिलेगा। सीएम विष्णुदेव साय की यह पहल न केवल विकास का प्रतीक है, बल्कि जशपुर को स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी है।








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)