स्व. रामकुमार लुदानिया की 39वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को गर्माहट और सेवा का उपहार लुदानिया परिवार ने अस्पताल में कुपोषित बच्चों, नवजात शिशुओं व मरीजों को बांटे कंबल, फल-बिस्किट

स्व. रामकुमार लुदानिया की 39वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को गर्माहट और सेवा का उपहार लुदानिया परिवार ने अस्पताल में कुपोषित बच्चों, नवजात शिशुओं व मरीजों को बांटे कंबल, फल-बिस्किट

Dipesh rohila
By -
0
1986 से निरंतर निस्वार्थ सेवा : लुदानिया परिवार की अनूठी परंपरा, पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा को समर्पित हुआ पूरा परिवार
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । समाजसेवा के प्रति समर्पण और निरंतरता की मिसाल बने स्व. रामकुमार लुदानिया जी की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लुदानिया परिवार द्वारा इस वर्ष भी मानवता की मिसाल पेश करते हुए सिविल अस्पताल सहित बस स्टैंड एवं विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को गर्म कंबल, फल, बिस्किट, ब्रेड आदि का वितरण किया गया। वर्ष 1986 से चली आ रही यह सेवा परंपरा आज भी उसी उत्साह और भावनाओं के साथ निभाई जा रही है। कार्यक्रम के दौरान स्व. लुदानिया जी के ज्येष्ठ पुत्र राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि हमारे पिता हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहते थे। उनकी 39वीं बरसी पर हम मरीजों, कुपोषित बच्चों और नवजात शिशुओं के बीच पहुंचकर उन्हें याद करते हैं और इसी तरह उनकी प्रेरणा से यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा, उन्होंने बताया कि सेवा से मिलने वाली आत्मिक संतुष्टि ही उनके परिवार को हर वर्ष यह कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।
इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टर डॉ. मिंज और नेत्र सहायक डॉ. अजय ने भी लुदानिया परिवार की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि हर वर्ष यह परिवार अस्पताल आकर मरीजों को फल और कपड़े प्रदान करता है। उनकी इस सामाजिक भावना से अस्पताल स्टाफ भी उत्साहित होता है। कंबल एवं फल वितरण के दौरान परिवार के सदस्य चरना अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, जगदीश प्रसाद ‘जग्गी’, श्यामलाल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, रामलाल अग्रवाल, विजय तेल मिल, मनोज अग्रवाल बिट्टू, प्रयागराज अग्रवाल, कृष्ण, सुंदर अग्रवाल, माधव शर्मा, बंटू, मनीष पार्षद, मुकेश अग्रवाल, सुमित, गोलू, अक्षत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

अस्पताल की ओर से बीएमओ डॉ. जेम्स मिंज, कुष्ठ रोग सहायक रविकांत श्रीवास्तव, डॉ. पी. आर. अजय, शर्मा जी (लैब) सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की और स्व. रामकुमार लुदानिया के समाजसेवी व्यक्तित्व को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि यह आयोजन न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज में मानवता की अलख जगाने का प्रेरक प्रयास भी है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)