दुःखद समाचार : पत्रकार आशीष शर्मा एवं वकील विजय शर्मा के पिता श्री योगेंद्र शर्मा का निधन

दुःखद समाचार : पत्रकार आशीष शर्मा एवं वकील विजय शर्मा के पिता श्री योगेंद्र शर्मा का निधन

Dipesh rohila
By -
0
रायगढ़(दिपेश रोहिला) । शहर के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित नागरिक श्री योगेंद्र शर्मा का लगभग 67 वर्ष की आयु में दरोगापारा स्थित उनके निवास पर निधन हो गया। वे पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। मिल रही जानकारी के मुताबिक स्वर्गीय श्री शर्मा, RIG24 के संपादक आशीष शर्मा और एडवोकेट विजय शर्मा के पिता श्री थे। इसके साथ ही वे एडवोकेट भानुप्रकाश शर्मा के बड़े भाई थे। श्री योगेंद्र शर्मा के अचानक निधन से पूरा शर्मा परिवार एवं उनका सामाजिक दायरा तथा रायगढ़ शहर शोकग्रस्त है। अपने पीछे वे चार पुत्र फनीरत्न शर्मा, आशीष शर्मा, विजय शर्मा और अभिषेक शर्मा, तीन बहुएँ और पोता-पोती सहित बड़ा परिवार छोड़ गए हैं।

उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके दरोगापारा स्थित निवास में रखा गया है। अंतिम यात्रा कल (शनिवार) सुबह 9 बजे उनके पैतृक निवास दरोगापारा, पीपल पेड़, पूर्व नागरिक बैंक के पास से जुटमिल कयाघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार पूर्ण रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा।

उभरता छत्तीसगढ़ द्वारा दिवंगत आत्मा स्व. योगेंद्र शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है एवं सम्पूर्ण परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान की जाने की ईश्वर से प्रार्थना की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)