ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, और समाजिक समानता पर जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, और चर्चाओं के माध्यम से ग्रामीणों को किया प्रेरित
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । ठाकुर शोभासिंह शासकीय महाविद्यालय पत्थलगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों ने गांव-गांव जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, और समाजिक समस्याओं पर जन जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. टीआर. पाटले के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और इसमें ग्रामीणों, बच्चों और स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ग्राम पतरापाली, कुमेकेला और पालीडीह में आयोजित यह जागरूकता अभियान खासकर स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी मुद्दों जैसे हाथ धुलाई, व्यक्तिगत स्वच्छता, संतुलित आहार, मानसिक स्वास्थ्य, और लैंगिक समानता पर केंद्रित रहा। इसके अलावा, समाज में प्रचलित संवेदनशील मुद्दे जैसे घरेलू हिंसा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह और मानव तस्करी को लेकर नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, वाल लेखन, रैलियां और चर्चाएं आयोजित की गईं।
इस अभियान में बच्चों से लेकर गांव के आम लोग भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए और इन मुद्दों पर गहरी समझ और जागरूकता प्राप्त की। स्वयंसेवक दीपक कुमार, कु. कौशल्या नाग और उनकी टीम के प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।







