पंजाब से बिहार पहुंचाई जा रही थी 426 कार्टून अंदर 6300 बोतलों में भरी 3825 लीटर अवैध शराब, जशपुर पुलिस की चौकस कार्रवाई से हड़कंप, ट्रक समेत दोनों आरोपी जेल की सलाखों के पीछे, इस वर्ष 4 ट्रकों से 24 हजार लीटर से अधिक शराब बरामदपत्थलगांव (दिपेश रोहिला)। जशपुर पुलिस ने एक बार फिर “ऑपरेशन आघात” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नेशनल हाइवे–43 पर आगडीह के पास एक ट्रक को पकड़कर उसमें छिपाकर ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से कुल 426 कार्टून में 6300 बोतलों में भरी 3825 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 22 लाख 26 हजार रुपए आँकी गई है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपए है उसे भी जब्त किया गया है।
दरअसल दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि एक ट्रक (RJ-09-GE-0124) में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड है, जिसे पंजाब-हरियाणा से होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे-43 पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखे गए 426 कार्टून में अंग्रेजी शराब पाई गई। पुलिस ने ट्रक में सवार दो व्यक्तियों से रणवीर सिंह (42 वर्ष), निवासी कांग, गोविंदलाल साहिब तरनतारन, पंजाब और जगदीप सिंह (30 वर्ष), निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनतारन, पंजाब को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा से रांची होते बिहार पहुंचाई जानी थी शराब :
पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक रणवीर सिंह ने बताया कि वह ट्रक रोहतक (हरियाणा) से लेकर रांची (झारखंड) तक जा रहा था। उसे किसी व्यक्ति ने यह ट्रक दिया था और कहा गया था कि रांची में दूसरा व्यक्ति ट्रक लेकर आगे बिहार चला जाएगा। आरोपी ने बताया कि उसे ट्रक को गंतव्य स्थान तक पहुँचाने के लिए 50,000 रुपए का भुगतान किया गया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह एक संगठित अंतर्राज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट है जो बेहद शातिर तरीके से शराब की तस्करी करता है। गिरोह के सदस्य हर बार अलग-अलग ड्राइवरों को पैसे का लालच देकर ट्रक को एक निश्चित स्थान तक पहुँचाने के लिए तैयार करते हैं, ताकि ड्राइवरों को असली रूट या माल के स्रोत की जानकारी न मिल सके।
इस साल 4 ट्रकों से 24 हजार लीटर से अधिक शराब बरामद :
गौरतलब है कि जशपुर पुलिस इस वर्ष में अब तक 4 ट्रकों से अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेपें जब्त कर चुकी है। सभी प्रकरणों को मिलाकर पुलिस ने कुल 2734 कार्टून में 24,440 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए से अधिक है। यह शराब प्रायः पंजाब और हरियाणा से बिहार तस्करी के लिए भेजी जाती थी। तस्करों द्वारा ऐसे रास्तों का चयन किया जाता था जहाँ टोल नाके और पुलिस नाके कम हों जिससे पकड़ में न आएं।
ऑपरेशन आघात के तहत निरंतर कार्रवाई :
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन आघात” के तहत नशे के अवैध कारोबारियों और तस्करों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके पूर्व भी पुलिस इसी पैटर्न में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन ट्रकों को पकड़ चुकी है, उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रकरण में भी दोनों आरोपियों को 34(1) व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।
इस प्रकार होती थी तस्करी :
जांच में पुलिस ने पाया कि यह गिरोह एक “चेन सिस्टम” में काम करता है। एक ड्राइवर को केवल पहले चरण का मार्ग दिया जाता था, फिर अगले स्थान पर दूसरा व्यक्ति ट्रक को ले जाता था। इस तरह तस्करी कई राज्यों से होकर गुजरती थी और किसी एक व्यक्ति को पूरी जानकारी नहीं होती थी। शराब की खेप अक्सर भूसी, खाद या अन्य माल के नीचे छिपाकर ले जाई जाती थी ताकि पुलिस जांच में बचा जा सके।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका :
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, प्रधान आरक्षक भोला सिंह राठौर, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राम प्रताप यादव, प्रवीण तिर्की, अभय तिर्की, रवि राम तथा नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
नशे के खिलाफ पुलिस का दृढ़ संकल्प :
ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस का यह अभियान नशे के विरुद्ध समाज में जागरूकता और कानूनी कठोरता दोनों का उदाहरण बनता जा रहा है। पुलिस के लगातार एक्शन से शराब तस्करी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मचा है। जशपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि जिले में अवैध नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जशपुर पुलिस की इस बड़ी सफलता ने एक बार फिर तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। ऑपरेशन आघात के तहत यह अब तक की चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिसने जिले में नशे के अवैध कारोबार पर सख्त नकेल कस दी है।











