कर्मा महोत्सव और फुटबॉल प्रतियोगिता ने रचा इतिहास: परंपरा, खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम..पढ़ें पूरी खबर..

कर्मा महोत्सव और फुटबॉल प्रतियोगिता ने रचा इतिहास: परंपरा, खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम..पढ़ें पूरी खबर..

Dipesh rohila
By -
0
जोगडांड की टीम बनी विजेता, पूरा गांव झूम उठा कर्मा की थाप पर

खेल की गूंज से गांव में एकता और उत्सव की छाई लहर
पत्थलगांव(दिपेश रोहिला)। उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर सुरेशपुर ग्राम में इस वर्ष भी परंपरागत फुटबॉल प्रतियोगिता एवं कर्मा महोत्सव का आयोजन मंगलवार को अत्यंत भव्यता के साथ संपन्न हुआ। गौरवशाली 20वें वर्ष में प्रवेश कर चुके इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में आनंद और एकता का माहौल बना दिया। ग्रामीणों की सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति ने इस परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक कर्मा नृत्य से हुआ, जिसमें युवक युवतियों ने अपनी लोकसंस्कृति की झलक पेश कर सबका मन मोह लिया। गाजे बाजे और ढोल की गूंज और कर्मा गीतों की मधुर लय ने वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

यंग स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता के इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल ,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हेमंत बंजारा, टिकेश्वर एक्का, वीरेंद्र सिंह, प्रकाश चौहान, सरपंच देवसाय तिग्गा,बीडीसी हंसलाल सिदार, प्रेम सिंह सिदार सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंच संचालन के दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कर्राजोर और जोगडांड की टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। जिसे देखने हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंततः जोगडांड की टीम विजेता रही। विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों ने आकर्षक ट्रॉफी और सम्मान देकर उत्साहित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मनीष अग्रवाल ने कहा कि खेल और संस्कृति किसी समाज की असली पहचान हैं। जब युवा अपनी परंपरा और खेलों से जुड़े रहते हैं, तो वहां सद्भाव, अनुशासन और विकास निश्चित है। आगे उन्होंने कहा खेल शरीर को मजबूत ही नहीं बल्कि मन को भी स्वस्थ और सकारात्मक बनाते हैं, आज के युवाओं को मोबाइल की लत दूर हटकर मैदान की मिट्टी में पसीना बहाना चाहिए। क्योंकि हर खिलाड़ी विजेता नहीं बनता, लेकिन हर खिलाड़ी प्रेरणा जरूर बनता है। हम सभी का लक्ष्य खेल को संस्कृति और संस्कृति को गौरव बनाना बनाने का होना चाहिए। उन्होंने इस यंग स्टार फुटबॉल प्रतियोगिता की आयोजन समिति को इस भव्य कार्यक्रम के लिए बधाई दी और युवाओं से खेलों में आगे आने की अपील की।

कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने कर्मा नृत्य के पारंपरिक गीतों पर झूमते हुए पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। आयोजकों ने बताया कि आगामी वर्ष आयोजन को और बड़े स्तर पर मनाया जाएगा, ताकि यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन सके।









एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)