पुलिस ने टाटा सुमो वाहन से छुड़ाए थे 4 गौवंश, तस्करों के चंगुल से मिली राहत, 2 अन्य तस्करों की तलाश जारी
गौ तस्करी में संलिप्त किसी को नहीं बख्शा जाएगा– (एसएसपी शशि मोहन सिंह)
जशपुर(दिपेश रोहिला) । दिनांक 9 अक्टूबर 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन और मार्गदर्शन में थाना कुनकुरी पुलिस को “ऑपरेशन अंकुश” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। गौ तस्करी के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी इफ्तिखार आलम (निवासी साईंटांगरटोली) को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक दिनांक 30 अप्रैल 2025 को कुनकुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पंडरीपानी कृषि कॉलेज के पास एक टाटा सुमो (क्रमांक JH08A-8765) में चार गौवंशों को रस्सी से बेरहमीपूर्वक बांधकर तस्करी के लिए भरा गया है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों गौवंशों को सकुशल छुड़ाया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया।वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जिनमें साईंटांगरटोली निवासी इफ्तिखार आलम का नाम प्रमुख रूप से सामने आया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
पुलिस का ऑपरेशन और गिरफ्तारी :
कुनकुरी पुलिस लगातार फरार आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई थी। मुखबिर तंत्र और तकनीकी टीम की सहायता से पुलिस को सूचना मिली कि इफ्तिखार आलम अपने गृहग्राम साईंटांगरटोली में छिपा हुआ है।
इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि टाटा सुमो वाहन उसी की है, जिसका उपयोग गौ तस्करी में किया गया था। उसने खुलासा किया कि इस कार्य में उसके दो साथी भी शामिल थे जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने उनकी पहचान भी कर ली है और शीघ्र गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है।
आरोपी की गिरफ्तारी में रही टीम की अहम भूमिका :
आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की कार्यवाही में थाना प्रभारी कुनकुरी निरीक्षक राकेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक आदित्य साय, आरक्षक प्रदीप एक्का, दयाराम पोटाई और अवधेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
एसएसपी का कड़ा संदेश :









