दर्दनाक हादसा पत्थलगांव : एक बाइक में 3 सवार और 1 की हुई मृत्यु, 2 इलाजरत, शहर के ह्रदयस्थल पर भी बनी हुई एक बड़े हादसे की संभावना : बड़े बड़े गड्ढे, हो चुकी पूर्व में भी कई दुर्घटना

दर्दनाक हादसा पत्थलगांव : एक बाइक में 3 सवार और 1 की हुई मृत्यु, 2 इलाजरत, शहर के ह्रदयस्थल पर भी बनी हुई एक बड़े हादसे की संभावना : बड़े बड़े गड्ढे, हो चुकी पूर्व में भी कई दुर्घटना

Dipesh rohila
By -
0

सड़कों किनारे दोपहिया–चारपहिया एवं ट्रक वाहनों के जमावड़े से हो रहा आवागमन अवरुद्ध, बार बार नगर में बनी होती है जाम की स्थिति

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लांझियापारा से भाथूडांड से पतरापाली मार्ग जाने वाले चौक पर सड़क किनारे तेज रफ्तार एक बाइक में बैठे 3 लोग गिरकर जबरदस्त घायल हो गए, यह घटना वाहन अनियंत्रित होने पर हुई है, मिली जानकारी के मुताबिक उक्त बाइक में 3 व्यक्ति सवार थे, क्रमशः नाम इस प्रकार है कि पवन यादव,सूरज व मृतक संदीप जोकि यह तीनों साथी चरखापारा की ओर जा रहे थे,मगर कुछ घायल बागबहार थाना क्षेत्र के बताए जा रहे, उस वक्त यह स्थल पर दुर्घटना हुई है, जहां इस भीषण दुर्घटना के वक्त एक व्यक्ति के सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्त स्त्राव से उसकी मृत्यु हो गई, जहां पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल अपनी तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर जाकर आनन फानन में घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस की मदद से अस्पताल लाया गया। जहां पत्थलगांव सिविल अस्पताल के डॉक्टर द्वारा 1 व्यक्ति को मृतक घोषित किए जाने के पश्चात शव मर्चुरी कक्ष में रखवा दिया गया है, 2 युवक अस्पताल में अभी इलाजरत है जिनकी स्थिति खबर लिखे जाने तक सामान्य बनी हुई थी, एवं पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

पत्थलगांव बीएमओ(विकासखंड चिकित्सा अधिकारी,जेम्स मिंज)  : हादसा घटित होने पर मौके में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है, 2 युवकों को अस्पताल लाया गया है, जिन्हें इलाज किया जा रहा।

(एंबुलेंस कर्मचारीयों और पुलिस अधिकारियों की तत्काल रही मौजूदगी:)

वहीं दूसरी ओर आपको बता दें कि पत्थलगांव के लोगों का कहना है नगर पालिका का दर्जा मिलने के पश्चात भी अब ह्रदयस्थल की हालत ऐसी बनी हुई है जहां एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है, सड़कों में गड्ढों का अंबार लगा है बारिश के दिनों में दोपहिया वाहनों को चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कुछ 1या2 साल में ही यहां सड़क की दुर्दशा हो जाती है और कई वाहन मालिकों को आर्थिक क्षति भी उठानी पड़ रही है। शहर के तीनों मुख्य मार्गों की सड़क के महज कुछ फिट दूरी पर ही दुकानें सज रही हैं, कई दुकानों के सामान सड़कों तक लगे दिखाई पड़ते हैं, जहां कई ठेलों एवं चारपहिया वाहन के जमावड़ों की वजह से सड़क संकरी हो जाती है और वाहन चालक कछुए की गति चलने को विवश रहते हैं, परंतु समय समय पर सड़कों में भीड़ होने एवं जाम लगने के बावजूद मोडिफाइड साइलेंसर एवं तेज रफ्तार में वाहन चलाने की होड़ अब भी लोगों में लगी हुई है, कब कोई घटना घट सकती है इन बातों का किसे भी ज्ञात नहीं होता! लोगों की मानें तो संबंधित विभागों द्वारा नगर की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)