पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । विष्णु देव साय सरकार द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में नवप्रवेशी बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम घरजियाबथान में गुरुवार को शाला प्रवेश उत्सव आयोजित किया। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गोमती साय उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य अतिथि समेत मंचासिन अतिथिगणों का स्कूली बच्चों ने गाजे बाजे के साथ कतारबद्ध होकर भव्य स्वागत किया। जिसके पश्चात मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष वंदना कर पुष्प अर्पित किया गया। जिसके पश्चात प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं तिलक लगाकर मिष्ठान खिलाया गया और पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। एवं कक्षा 9वीं की 15 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना के तहत निःशुल्क साइकिल वितरण की गई। जिससे उनके चेहरे खिल उठे वहीं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति दिए जाने से मंचासिन अतिथियों ने बच्चों का हौसला अफजाई किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के विकास की आधारशिला है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हम सभी की प्राथमिकता और जिम्मेदारी है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश में नई शिक्षा नीति के लागू होने पर उत्सव के रूप में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा–जीवन में धन से उत्तम ज्ञान है,क्योंकि धन की आपको रक्षा रखनी होगी लेकिन ज्ञान को आपसे कोई छीन नहीं सकता। विद्यार्थियों में अनुशासन एवं संस्कृति का सम्मान आवश्यक है तभी संपूर्ण रूप से भारत साक्षर हो सकेगा। आगे उन्होंने कहा जिस प्रकार समय से साथ जो व्यक्ति चलता है उसका जीवन आसान होता है। जीवन में संस्कार के साथ साथ अनुशासित होना अतिआवश्यक है, जिससे जीवन जीने का मार्ग सरल बन सके।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है, प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र समेत अनेकों क्षेत्रों में कई योजनाएं शुरू की गई है। साथ ही जिले में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नवप्रवेशी बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने एवं क्षेत्र का नाम रौशन करने की बात कही।
इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में श्रीमती साय ने फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। अंत में अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत तिथि को ही पेंशन अदायगी आदेश जारी करते हुए साल श्रीफल भेंट कर पेंशन प्रमाण पत्र भी दिया गया "उल्लास साक्षरता कार्यक्रम" में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं पालकों को सम्मानित भी किया गया सभी को शाला परिवार की ओर से आगंतुकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान सुरेंद्र बेसरा(अध्यक्ष छग राज्य अंतव्यवसायी निगम), जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनियारो परहा,जनपद उपाध्यक्ष फिलीसफिना एक्का,वरिष्ठ भाजपा नेता रवि परहा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकित बंसल,भाजपा जिला मंत्री मनीष अग्रवाल,रूपसिंह राठिया,संजय लोहिया,हेमंत बंजारा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष,विशाल अग्रवाल लुड़ेग–तमता मंडल अध्यक्ष,श्रीमति संगीता सिंह अध्यक्ष नगर पालिका,अजय बंसल नगर पालिका उपाध्यक्ष,श्रीमती मीना चौहान बागबहार मंडल अध्यक्ष,प्रकाश चौहान,बीडीसी संतोषी भारद्वाज,यशोदा यादव,नरेश यादव,सुरेश साहू,पार्षद ममता यादव,पार्षद विमला बेक,सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप साय,दिलेश्वर यादव,तीर्थ मोहन यादव,बालश्याम चौहान,जालंधर यादव,उमाशंकर भगत,बीईओ विनोद पैंकरा,बीआरसी वेदानंद आर्य, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नित्यानंद साय छत्तर,विद्यालय प्राचार्य चेतानंद खुटिया,विवेकानंद मिर्रे समेत विद्यालय के शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।