भक्ति भाव से ओतप्रोत कांवड़ यात्रा में आदर्श शिशु वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों की सहभागिता

भक्ति भाव से ओतप्रोत कांवड़ यात्रा में आदर्श शिशु वाटिका के नन्हे-मुन्ने बच्चों की सहभागिता

Dipesh rohila
By -
0

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । पत्थलगांव स्थित आदर्श शिशु वाटिका विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शुक्रवार को भक्ति भाव से कांधे पर कांवड़ उठाकर यात्रा निकाली। यह यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर से होकर जशपुर रोड़ स्थित सत्यनारायण मंदिर में पूरी हुई, यहां बच्चों ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग में जल अर्पित किया। 

इस अवसर पर बच्चों के उत्साह और धार्मिक भावना ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे बोल–बम के नारों से आसपास के लोगों ने भारी प्रशंसा की है। भगवान शंकर,पार्वती,कार्तिकेय एवं श्री गणेश के वस्त्रों को धारण कर इस यात्रा में बच्चे मौजूद रहे।यह आयोजन उद्देश्य न सिर्फ धार्मिक आस्था को प्रकट करना नहीं है, बल्कि बच्चों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी जगाता है। 

इस दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए थे। ट्रैफिक पुलिस के जवानों के साथ-साथ विद्यालय के प्राचार्य संतोष पाढ़ी, प्रधानाचार्य डेमूधर बंजारा,शिक्षकगण और अन्य स्टाफ भी बच्चों के साथ मौजूद रहे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुई।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)