पत्थलगांव पुलिस की तत्परता : गौ मांस भक्षण एवं विक्रय के संबंध में 5 लोग गए जेल की सलाखों के पीछे

पत्थलगांव पुलिस की तत्परता : गौ मांस भक्षण एवं विक्रय के संबंध में 5 लोग गए जेल की सलाखों के पीछे

Dipesh rohila
By -
0

जिले के एसएसपी शशि मोहन सिंह गौ तस्करी करने वालों पर कस रहे है नकेल

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । जशपुर जिले में गौ तस्करी को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने हर थाना/चौकियों में पुलिस अधिकारियों को चाक चौबंद किया हुआ है, यहां पुख्ता जानकारी देने वाले मुखबिरों को गोपनीय तौर पर इनाम भी दिया जा रहा, एवं पुलिस ने कई गौ तस्करों को जेल भेजकर भारी संख्या में गौवंशों को तस्करी एवं बूचड़खाने जाने से बचाया है, इस प्रकार के कृत्यों को अंजाम देने वाले लोगों की वाहनों को राजसात कर नीलामी कर एक ऐतिहासिक कार्य हुआ है, जोकि प्रक्रिया लगातार जारी है।

आपको बता दें कि एक समय था जब जिले में अंधाधुंध गौ तस्करी की जाती थी और पड़ोसी राज्यों में गौवंशों को भेज दिया जाता था, लेकिन अब कुछ सालों से जिले में गौ तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा इन पर अब लगाम लग चुकी है, जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि गौ तस्करी के कार्यों को छोड़कर अच्छे कार्यों को करें और उसमें अपना जीवन यापन करें, अन्यथा जेल जाकर कार्यों का अंजाम भुगतना होगा।
वहीं अब एक मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम तिलडेगा(कटंगतराई) का है, यहां पुलिस की तत्परता से आरोपियों के कब्जे से 33 किलो गौवंश का मांस समेत मांस काटने वाले हथियार को जप्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाना पत्थलगांव में 325,3(5) बी एन एस व छग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले का व्याख्यान : 

दिनांक 26जुलाई 25 में पत्थलगांव थाना में पुलिस को मुखबीर से पुख्ता जानकारी मिली थी कि ग्राम तिलडेगा कटंगतराई का आरोपी चनेश राम केरकेट्टा उम्र 40 वर्ष, अपने 3–4 दोस्तों के साथ मिलकर अपने घर के आंगन में गौवंश का वध किया है और उसका मांस काटकर भक्षण करने व बिक्री करने के लिए हिस्सा बंटवारा करने वाला है, जिसके बाद पत्थलगांव पुलिस द्वारा इस प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया गया फिर जिले से तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल मुखबिर द्वारा मिली जानकारी से उक्त स्थान पर आरोपियों को धर दबोचने के लिए चनेश राम केरकेट्टा के बाड़ी को पुलिस ने घेर लिया। जहां 5 व्यक्ति गौवंश के मांस का हिस्सा बंटवारा करते मिले, पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके में पाए गए 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 33 किलो गौवंश मांस सहित, गौवंश के वध व मांस काटने में प्रयुक्त किए औजार को जप्त किया। पुलिस ने जब घटना स्थल की तलाशी ली तो वहां गौवंश का सिर, पूंछ, सिंग व चमड़ी भी उन्हें मिली, इसे भी पुलिस ने जप्त कर पशु चिकित्सक से पोस्टमार्डम कराया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने नाम अपना क्रमश बताया: 

1. सूरज प्रकाश केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष।
2. प्रकाश लकड़ा उम्र 39 वर्ष।
3. चनेश राम केरकेट्टा उम्र 40 वर्ष।
4. रकबीर लकड़ा, उम्र 47 वर्ष।
5. मालिक लकड़ा उम्र 45 वर्ष। 

सभी निवासी ग्राम तिलडेगा कटंगतराई पत्थलगांव थाना में रहना बताए हैं। इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि इस गौवंश का आरोपी सूरज प्रकाश केरकेट्टा था, जिसे वे एक मत होकर खाने व बिक्री करने के उद्देश्य से वध कर उसका मांस काटे थे। पुलिस द्वारा आरोपियों के अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत मिलने से उनके विरुद्ध पत्थलगांव थाना में 325,3(5) बी. एन. एस. व छ. ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है। उक्त मामले की कार्यवाही और गौवंश के मांस समेत आरोपियों की गिरफ्तारी में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू,आरक्षक आशीषन टोप्पो, राजेंद्र रात्रे व आकाश कुजूर की भूमिका सराहनीय रही है।

–पत्थलगांव क्षेत्र में गौवंश का वध कर मांस बनाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है, गौ वंश से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी–(एसएसपी, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)