ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने 31 दिन में ढूंढे 32 गुमशुदा बच्चे, लौटाई परिजनों के चेहरों पर मुस्कान

ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने 31 दिन में ढूंढे 32 गुमशुदा बच्चे, लौटाई परिजनों के चेहरों पर मुस्कान

Dipesh rohila
By -
0
जशपुर(दिपेश रोहिला) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत जशपुर पुलिस ने 31 दिनों में 32 गुमशुदा नाबालिग बच्चों को सकुशल खोज निकाला। इनमें 28 बालिकाएं और 4 बालक शामिल हैं। इस सफल अभियान से उनके परिजनों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई है।

जशपुर पुलिस ने न सिर्फ जिले में बल्कि अन्य जिलों और राज्यों में भी जाकर बच्चों को खोजने में सफलता पाई। वहीं 11 गुम बच्चों को जिले से बाहर व दुसरे प्रदेशों से ढूंढ जशपुर पुलिस ने सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है, पुलिस ने रायगढ़ से 4, मध्यप्रदेश से 1, गुजरात से 1, दिल्ली से 2, महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश से 1-1 बालिका तथा उड़ीसा से एक बालक को सकुशल दस्तयाब किया। शेष 21 बच्चों को जिले के भीतर से ही ढूंढा गया।

इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस की तकनीकी टीम, मुखबिर तंत्र और परिजनों के सहयोग से गुमशुदा बच्चों की तलाश की गई। अब तक जिले में दर्ज कुल 55 प्रकरणों में से 32 बच्चों को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है।

पुलिस के अनुसार, कई मामलों में नाबालिग बालिकाओं को शादी का झांसा देकर भगाया गया था, जिनमें आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। वहीं कुछ बच्चे काम की तलाश या घूमने की इच्छा से घर से बिना बताए निकल गए थे। सभी दस्तयाब बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें सुरक्षित घर लौटाया गया।

जशपुर पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में 32 बच्चों को ढूंढ उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौटाई है,गुम बच्चों को ढूंढने ऑपरेशन मुस्कान निरंतर जारी रहेगा–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)