सांस्कृतिक गौरव को सहेजने मुख्यमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

सांस्कृतिक गौरव को सहेजने मुख्यमंत्री ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

Dipesh rohila
By -
0

 

सीएम, छत्तीसगढ़, विष्णु देव साय 

जिले के 48 मंदिरों के लिए स्वीकृत हुए 2करोड़ 3लाख 59हजार, धार्मिकस्थल होंगे अब भव्य, सुव्यवस्थित और पुननिर्मित 


जशपुर (दिपेश रोहिला ) । छत्तीसगढ़ के धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जशपुर जिले को एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार जिले के 48 प्राचीन व जनआस्था से जुड़े मंदिरों के जीर्णोद्धार कार्यों के लिए 2 करोड़ 3 लाख 59 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा जारी आदेश में मंदिरों के विकास, संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।


मुख्यमंत्री श्री साय की पहल से न केवल धार्मिक आस्था के केंद्रों को नवजीवन मिलेगा, बल्कि यह योजना स्थानीय रोजगार, पर्यटन और सांस्कृतिक चेतना को भी सशक्त बनाएगी, गाँव-गाँव में बसे श्रद्धास्थल अब शासन की योजना से भव्य और सुव्यवस्थित रूप में पुनर्निर्मित होंगे।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ शासन ने धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने जिले के विभिन्न मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए स्वीकृति दी है– ग्राम जामटोली हनुमान मंदिर केन्दपानी 3 लाख रुपए,


ग्राम जामटोली हनुमान मंदिर 2 लाख,ग्राम सिरिमकेला नगेराटुकु मंदिर 5 लाख,ग्राम गट्टीबूढ़ा हनुमान मंदिर रायटोली 3 लाख,ग्राम खटगा हनुमान मंदिर रोतियाटोली 3 लाख,ग्राम दोकड़ा हनुमान मंदिर खुटीटोली 5 लाख,ग्राम दोकड़ा राधाकृष्ण मंदिर डेंबुटोली 5 लाख, ग्राम दोकड़ा हनुमान मंदिर डुमरटोली 3 लाख,ग्राम चेटबा हनुमान मंदिर 5 लाख,ग्राम चेटबा गायत्री मंदिर 5 लाख, ग्राम चेटबा श्रीराम मंदिर नारायण बहली 5 लाख, ग्राम देवरी शिव मंदिर फॉस्कोटोली 5 लाख,ग्राम कटंगखार शिव मंदिर जमुन्दा 5 लाख,ग्राम नारियरडांड हनुमान मंदिर कोगाबहरी 5 लाख, ग्राम शब्दमुंडा छातेस्वर महादेव मंदिर 3 लाख, ग्राम पतरापाली के बजरंगबली मंदिर गरियादोहर 5 लाख, ग्राम कोहलनझरिया जगन्नाथ मंदिर 5 लाख,ग्राम खुटगांव बुढ़ा महादेव शिव मंदिर 5 लाख, ग्राम तुमला शिव मंदिर महादेव गुड़ी 5 लाख,ग्राम सिंगीबहार जगन्नाथ मंदिर 5 लाख,


इसी के साथ ग्राम सपाडांड, पंचायत केरसई - बजरंगबली मंदिर 5 लाख,ग्राम अमडीहा - बजरंगबली मंदिर 5 लाख,ग्राम डुमरिया - शिव मंदिर कालादरहा 2 लाख,ग्राम बोखी- शिव मंदिर लकराघरा 3 लाख,पंचायत अमडीहा में शिव मंदिर कदलकछार 3 लाख,ग्राम पुराइनबंध में कृष्ण मंदिर 5 लाख,ग्राम साजबहार में शिव मंदिर 5 लाख, ग्राम समडमा में शिव मंदिर 5 लाख,ग्राम केन्दईबाहर- काली दुर्गा मंदिर 5 लाख,ग्राम हेठघिंचा - राधाकृष्ण मंदिर 5 लाख ,ग्राम धौरासाड- शिव मंदिर 3लाख ,ग्राम पगुराबहार - मंदिर (सरईटोली) 3 लाख,ग्राम रायकेरा - शिव मंदिर महादेव टोंगरी 5 लाख, ग्राम पण्डरापाठ - नागेश्वर धाम मंदिर 4.79 लाख, ग्राम सन्ना गायत्री मंदिर 5 लाख, ग्राम मनोरा - शिव मंदिर 3 लाख,ग्राम बटुराबहर श्री राम मंदिर 5 लाख,कुनकुरी थाना परिसर मंदिर 3 लाख,ग्राम दोढ़ीबहर - शिव मंदिर 5 लाख रुपए,ग्राम गिनाबहार में हनुमान मंदिर 3 लाख


इसी क्रम में ग्राम भेलवटोली बजरंगबली मंदिर में 5 लाख, ग्राम जोरातराई - शिव मंदिर चिटकवाइन 5 लाख, ग्राम सिंदरीमुंडा- श्री राधाकृष्ण मंदिर पुटूकेला 5 लाख,ग्राम गोरिया - हनुमान मंदिरकोरवाबहारी 5 लाख,ग्राम हेठकापा - शिव मंदिर नोनपानी 3 लाख, ग्राम गोरिया - शिव मंदिर में कुम्हारटोली 3 लाख, ग्राम पंचायत कुनकुरी वार्ड 4 - लक्ष्मी भोलेनाथ मंदिर 5 लाख, श्री जगन्नाथ मंदिर रायकेरा के जीर्णोद्धार के लिए 4 लाख 80 हजार रुपए की लागत से मंदिरों का विकास,संरक्षण और सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा।


स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार–


स्वीकृति की जानकारी मिलते ही विभिन्न ग्रामों के पुजारियों, समिति सदस्यों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार जताया और कहा कि यह निर्णय क्षेत्र के सांस्कृतिक गौरव को सहेजने वाला है। जिससे धार्मिक आस्था के केंद्रों को नवजीवन मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)