पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । सत्र 2025–2026 के लिए सेंट जेवियर्स प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बंदियाखार में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी पूरी गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत विद्यालय कैप्टन मनोज एक्का और आसना तिर्की द्वारा शपथ ग्रहण से हुई। इसके पश्चात बाल संसद के अन्य सदस्यों—अनुशासन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, खेल एवं सांस्कृतिक मंत्री सहित प्रत्येक कक्षा के प्रतिनिधि मंत्रियों को विधिवत शपथ दिलाई गई। साथ ही विद्यालय की पर्यावरण जागरूकता शाखा "हरियाली क्लब" के सदस्यों द्वारा भी पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा दोहराई गई।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक फादर फबियानुस खलखो ने मंत्री परिषद को विद्यालय के संचालन और गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने में एक संगठित इकाई के रूप में कार्य करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधान पाठक फादर अनुप तिग्गा ने सभी नन्हें मंत्रियों को भविष्य में ईमानदार और सक्षम नेतृत्वकर्ता बनने की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने सफल आयोजन के लिए विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह की समाप्ति की घोषणा की।
यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करता है, बल्कि उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव भी मजबूत करता है।