सीएम विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदियों का नगरीय निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु किया सम्मान

सीएम विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदियों का नगरीय निकायों के स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु किया सम्मान

Dipesh rohila
By -
0
स्वच्छता हम सभी की है जिम्मेदारी- मुख्यमंत्री श्री साय 

देश को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने में स्वच्छता दीदियों की है अहम भूमिका- श्री साय


जशपुर(दिपेश रोहिला) । 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन को एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में पूरे देश में लागू किया गया था। इस जनांदोलन का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से महात्मा गांधी के स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने का आहवान किया था। प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के परिणाम स्वरूप देश के सबसे मौलिक व्यवहारगत परिवर्तन आया है। आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शहरी स्वच्छता सुधारों का मूल्यांकन और प्रोत्साहन करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है, इस सर्वेक्षण के 2024 के नौवें संस्करण में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) के तहत 4589 शहरों को शामिल किया गया था। जिसमें जशपुर जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन नजर आया है। जिले के सभी नगरीय निकायों ने सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश सभी नगरीय निकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें जशपुरनगर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में एक लंबी छलांग लगाकर 20 हजार से 50 हजार की जनसंख्या वर्ग में पूरे देश में 10 वां स्थान हासिल किया है। 2023 में जशपुरनगर की स्वच्छता रैंकिंग 505वां था। इसके साथ ही 20 हजार से कम जनसंख्या वाले नगर पंचायत कुनकुरी को 13 वां रैंक, नगर पंचायत पत्थलगांव को 30 वां रैंक, नगर पंचायत बगीचा को 51 वां रैंक एवं नगर पंचायत कोतबा को 64 वां रैंक हासिल हुआ। यह सफलता स्वच्छता दीदियों की समर्पण द्वारा किये गए कार्य और प्रशासनिक सफलता का दर्शाता है। 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशन में जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कृतसंकल्प होकर जिले के नगरीय निकायों को एक बेहतर योजना अनुरूप कार्य किया जा रहा है। जिसमें नगरीय निकाय क्षेत्रों में बी.टी रोड का निर्माण, रोड मार्किंग, सामुदायिक शौचालयों का उन्नयन, चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण, वॉल पेंटिंग, वेस्ट पदार्थों से पार्कों का सौंदर्यीकरण, कम्पोंस्टिंग शेड का निर्माण, रिसाइक्लिंग सेंटर का निर्माण, फुटपाथों में पेवर ब्लॉक लगाने, साइनेज स्थापना आदि कार्य कर शहरों का सौंदर्यीकरण किया गया है। इन सभी में सबसे बड़ा योगदान नगरों की गली गली में जाकर साफ-सफाई के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कर शहरों को साफ रखने का कार्य करने वाली स्वच्छता दीदियों का है। जिनका सम्मान आज मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा बगिया स्थित अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साड़ी, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। 

इस अवसर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक रूप से सम्पन्न एक सुंदर जिला है। परन्तु पहले जब हम गांवों में जाया करते थे तो सड़क किनारे लोगों के अपशिष्ट नजर आते थे जो गांवों एवं नगरों की सुंदरता को धूमिल कर दिया करते थे। इस परिस्थिति को बदलने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लेकर देश को स्वच्छ करने का बीड़ा अपने कंधों पर उठाया। स्वयं झाड़ू उठा कर लोगों को प्रेरित कर गांव-गांव, शहर-शहर में स्वच्छता का अभियान चलाते हुए देश को स्वच्छ बनाने का कार्य किया है। सभी को सम्मान के साथ स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार प्रदान किया है। इस अभियान में हमारी स्वच्छता दीदियों की भी अहम भूमिका रही है। उनके परिश्रम का ही फल है जो आज स्वच्छता के क्षेत्र में जशपुर देश में अपनी पहचान बना रहा है। हमें स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए वे सम्मान के अधिकारी हैं।


स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है, हमें अपने आस पास घर, चौराहों, रास्तों, मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थानों को अपना कर्तव्य समझ कर साफ रखना चाहिए। स्वच्छता को सभी अपनी आदतों में ढालना चाहिए और जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

जशपुर की विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने भी स्वच्छता दीदियों और सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं नागरिकों को इस उप्लब्धि के लिए बधाई दी। सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने कहा कि स्वच्छता दीदियां हमारे लिए वह कार्य कर रहीं है जो कोई नहीं कर सकता। पहले स्वच्छता का किसी को बोध नहीं था पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता दीदियों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ देश को स्वच्छ एवं निरोग बनाने का कार्य किया है। जिससे जशपुर को यह उपलब्धि प्राप्त हुई है जिसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। 

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, कलेक्टर रोहित व्यास, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)