जशपुर(दिपेश रोहिला) । जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक और बड़ी सफलता दर्ज करते हुए, अंतरराज्यीय शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आगडीह के पास नेशनल हाईवे 43 पर नाकेबंदी कर एक ट्रक से 734 कार्टूनों में भरी 6588 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 51 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान चिमा राम (उम्र 26 वर्ष), निवासी थाना बायतु, बाड़मेर, राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त ट्रक (UP12AT1845) भी जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़ा गया ट्रक?
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदेहास्पद ट्रक पंजाब से बिहार की ओर अवैध शराब लेकर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक को आगडीह के पास रोका। तलाशी में उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
आरोपी का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह उक्त ट्रक को चंडीगढ़ पंजाब से लेकर रांची तक आ रहा था, उसे चंडीगढ़ में एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा उसे ट्रक दिया गया था, उसे नहीं पता था कि ट्रक में क्या है, उसे ट्रक को रांची तक ले जाना था, जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि उसे यह ट्रक चंडीगढ़ से रांची तक ले जाने के लिए 45,000 रुपये देने का वादा किया गया था।
सिंडिकेट की आशंका:
पुलिस को संदेह है कि यह कोई अंतरराज्यीय तस्करी सिंडिकेट है जो ड्राइवरों को पैसों का लालच देकर अलग-अलग राज्यों से शराब की तस्करी करवा रहा है। पूर्व में भी इसी प्रकार फरवरी माह में दो ट्रकों से लगभग एक करोड़ रुपये कीमत की शराब बरामद की जा चुकी है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी: आशीष कुमार तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक: एसन पाल, प्रधान आरक्षक: नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक: उपेन्द्र सिंह, नगर सैनिक: थानेश्वर देशमुख इन अधिकारियों की अहम भूमिका रही। आरोपी चिमा राम के खिलाफ 34(1)(क), 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से अवैध रूप से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है व ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है, मामले में किसी अंतरराज्यीय शराब तस्करी सिंडिकेट की शामिल होने की संभावना है, जिसमें पुलिस की जांच जारी है, तस्करी में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जावेगा–(एसएसपी, शशि मोहन सिंह, जशपुर)