पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । मामले का विवरण : वर्ष 2024 में पुलिस मुख्यालय रायपुर से एक टीप लाइन के माध्यम से जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि पत्थलगांव थाना क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक अश्लील सामग्री सोशल मीडिया (फेसबुक) पर अपलोड की जा रही है।इस सूचना पर साइबर सेल जशपुर द्वारा प्रारंभिक जांच कर थाना पत्थलगांव को प्रतिवेदन भेजा गया। जांच के दौरान आरोपी हेमंत वर्मा के विरुद्ध आईटी एक्ट की धाराओं 67 व 67(A) के तहत अपराध दर्ज किया गया।
–तकनीकी सहायता से गिरफ्तारी:
आरोपी घटना के बाद से पत्थलगांव क्षेत्र से फरार था। उसकी तलाश हेतु पुलिस की तकनीकी टीम व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक 3अगस्त2025 को सूचना मिली कि आरोपी रायपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कचना, थाना खम्हार डीह, रायपुर में है। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार पत्थलगांव पुलिस टीम रायपुर रवाना हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर जशपुर लाया गया।
–अभियुक्त का अपराध स्वीकार:
पूछताछ में हेमंत वर्मा ने स्वीकार किया कि वर्ष 2022 में उसने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो अपलोड किए थे। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक चन्द्र विजय साय, आरक्षक तुलसी रात्रे व मुकेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।